धर्मेंद्र की अस्थियां हरिद्वार पहुंचीं बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की अस्थियां हरिद्वार पहुंच चुकी हैं। बुधवार को वीआईपी घाट पर अस्थि विसर्जन किया जाना था लेकिन कुछ कारणों से इसे टाल दिया गया है। सनी देओल बॉबी देओल सहित पूरा परिवार पीलीभीत के एक होटल में ठहरा हुआ है। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में सनी देओल होटल की बालकनी में चाय पीते नजर आए। माधुरी दीक्षित ने याद किए धर्मेंद्र अपनी नई साइकोलॉजिकल थ्रिलर ‘मिसेज देशपांडे’ को लेकर चर्चा में रहीं माधुरी दीक्षित ने ANI पॉडकास्ट में दिवंगत धर्मेंद्र को याद किया। उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र विनम्र जमीन से जुड़े और बेहद हैंडसम थे। माधुरी ने बताया कि उनका पसंदीदा गाना ‘पल पल दिल के पास’ धर्मेंद्र पर बिल्कुल फिट बैठता है। वह कई बार उनसे मिल चुकी थीं और हर बार बेहद प्रभावित हुईं। पवनदीप राजन ने बताया एक्सीडेंट का सच इंडियन आइडल फेम पवनदीप राजन ने 5 मई 2025 के अपने गंभीर कार एक्सीडेंट पर पहली बार खुलकर बात की है। सलीम–सुलेमान के पॉडकास्ट में उन्होंने बताया कि अहमदाबाद शो के लिए जाते समय रात 3 बजे उनकी कार एक खड़े ट्रक से टकरा गई। उन्होंने कहा—“मैं सोया हुआ था… और जब जागा तो मेरे दोनों पैर टूट चुके थे।” हादसे के बाद वे लंबे समय तक रिकवरी में रहे। कोंकणा सेन शर्मा के किरदारों की गहराई अदाकारी की मिसाल कोंकणा सेन शर्मा अपने दमदार और प्रभावशाली किरदारों के लिए जानी जाती हैं। विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘ओंकारा’ में उन्होंने इंदू का किरदार निभाया जिसे भाषा बोली और ग्रामीण मानसिकता के साथ उन्होंने बेहद सहजता से पेश किया। निर्देशक भी उनकी अभिनय क्षमता की सराहना करते नहीं थकते। कोंकणा के किरदारों में हमेशा गहराई और वास्तविकता साफ दिखाई देती है। बिग बॉस 19 में अशनूर कौर के एविक्शन पर विवाद बिग बॉस 19 में अशनूर कौर का अचानक हुआ एविक्शन अब बड़ा विवाद बन गया है। तान्या को एक टास्क के दौरान चोट लगने के बाद यह फैसला लिया गया था लेकिन सोशल मीडिया पर इसे लेकर सवाल उठ रहे हैं। बाहर आने के बाद अशनूर ने कहा—“जो कुछ हुआ वह अनजाने में हुआ” जिससे फैंस के बीच बहस और तेज हो गई है। सामंथा रुथप्रभू और राज निदिमो की शादी चर्चाओं में अभिनेत्री सामंथा रुथप्रभू ने 1 दिसंबर को फिल्ममेकर राज निदिमोरू से इंटीमेट वेडिंग की जिसमें सिर्फ 30 मेहमान शामिल हुए। शादी में राज ने सामंथा को वेडिंग गिफ्ट के तौर पर एक लग्जरी बंगला दिया। इससे पहले सामंथा की डेढ़ करोड़ रुपए की डायमंड एंगेजमेंट रिंग भी सुर्खियों में रही। सोशल मीडिया पर फिल्ममेकर की पहली पत्नी से बेटी होने का दावा भी सामने आया था जिसे गलत बताया गया है।