हेमा मालिनी और बेटियां प्रेयर मीट से दूर दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र के लिए बेटे सनी देओल ने मुंबई के ताज लैंड्स एंड में प्रेयर मीट आयोजित की। शाहरुख खान सलमान खान रेखा सहित कई बड़े सितारे श्रद्धांजलि देने पहुंचे लेकिन हेमा मालिनी ईशा देओल और आहना देओल की गैरमौजूदगी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई। फैंस इस अनुपस्थिति को लेकर कई तरह के कयास लगा रहे हैं। तेरे इश्क में’ रिलीज धनुष–कृति की जोड़ी ने पहले दिन ही जीता दिल आनंद एल. राय के निर्देशन में बनी फिल्म ‘तेरे इश्क में’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। धनुष और कृति सैनन की जोड़ी को लेकर फैन्स पहले से ही उत्साहित थे लेकिन रिलीज के बाद ट्विटर पर आ रहे पॉजिटिव रिएक्शंस ने फिल्म को लेकर उम्मीदें और ज्यादा बढ़ा दी हैं। दर्शक फिल्म की कहानी संगीत और दोनों कलाकारों के परफॉर्मेंस की खूब तारीफ कर रहे हैं। ‘रंगीला’ फिर से बड़े पर्दे पर राम गोपाल वर्मा की आइकॉनिक फिल्म ‘रंगीला’ आज 28 नवंबर 2025 को 30 साल बाद दोबारा थिएटर्स में रिलीज हुई। आमिर खान जैकी श्रॉफ और उर्मिला मातोंडकर स्टारर यह फिल्म अपने संगीत भावनाओं और कहानी के कारण आज भी क्लासिक मानी जाती है। रिस्टोर्ड 4K-HD वर्जन देखने के लिए दर्शक उत्साह दिखा रहे हैं। ‘गुस्ताख इश्क’पुरानी दिल्ली की खुशबू और उर्दू की नफासत से भरी नवाबुद्दीन सैफुद्दीन रहमान (विजय वर्मा) अजीज बेग (नसीरुद्दीन शाह) और मिन्नी (फातिमा सना शेख) के किरदारों पर आधारित फिल्म ‘गुस्ताख इश्क’ सोशल मीडिया के दौर में रिश्तों की सादगी और गहराई को खूबसूरती से दिखाती है। कहानी एक संघर्षरत युवा एक गुमनाम शायर और एक मासूम टीचर के बीच भावनात्मक सफर को पेश करती है जिसमें प्यार सम्मान और फैसलों की कसौटी सामने आती है। बिग बॉस 19 फिनाले नजदीक रियलिटी शो बिग बॉस 19 अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है और घर के अंदर तनाव बढ़ता जा रहा है। इस बीच पूर्व कंटेस्टेंट काम्या पंजाबी ने इस हफ्ते के झगड़ों पर खुलकर बात की। उन्होंने अशनूर कौर और तान्या मित्तल के विवाद पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए गौरव खन्ना को शो का पहला फाइनलिस्ट बनने पर बधाई दी। शो अगले हफ्ते अपने निर्णायक चरण में प्रवेश करेगा।