CM मोहन यादव की बड़ी घोषणा लाड़ली बहना को 5 हजार रुपये देंगे विधानसभा के विशेष सत्र में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि विपक्ष को लाड़ली बहनों की चिंता नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विपक्ष जहां 3000 रुपए देने की बात कर रहा है। लेकिन हमारी सरकार लाड़ली बहनों को आगे चलकर 5000 रुपए तक सहायता देगी। इसी तरह बेरोजगारी पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के पास 2047 तक का रोडमैप है। उन्होंने बताया कि सरकारी विभागों में एक साल के भीतर एक लाख और पांच साल में ढाई लाख पदों पर भर्ती की जाएगी। नेता प्रतिपक्ष द्वारा 2026 की गारंटी मांगे जाने पर सीएम ने कहा कि सरकार के पास अपने संकल्प पत्र के वादों को 2028 तक पूरा करने का समय है। वह तय समय पर इन्हें पूरा करेगी। बीआरटीएस और ट्रैफिक पर हाईकोर्ट की सख्ती बीआरटीएस की रेलिंग हटाने इंदौर के बिगड़ते ट्रैफिक और नियम विरुद्ध प्राइवेट वाहनों में हूटर लगाने को लेकर दायर जनहित याचिकाओं पर बुधवार को हाईकोर्ट की डबल बेंच में सुनवाई हुई। कोर्ट ने बीआरटीएस को लेकर कमेटी की रिपोर्ट पर नाराजगी जताते हुए कहा कि भोपाल में 9 दिनों में रेलिंग हटाकर सड़क चौड़ी कर दी गई थी जबकि इंदौर में 10 महीने बाद भी काम अधूरा है। कोर्ट ने कलेक्टर और निगम कमिश्नर की गैरहाजिरी पर कड़ी आपत्ति जताते हुए दोपहर ढाई बजे हर हाल में पेश होने के निर्देश दिए। भोपाल में मांस से भरा ट्रक पकड़ा हंगामा भोपाल में बुधवार रात पुलिस मुख्यालय के सामने एक ट्रक से भारी मात्रा में मांस के पैकेट बरामद किए गए। हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया कि ट्रक में गौ मांस था। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए और जमकर नारेबाजी हुई। गुस्साई भीड़ ने ट्रक में तोड़फोड़ भी की। पुलिस ने हालात संभालते हुए मांस के सैंपल जांच के लिए पशु चिकित्सालय भेज दिए हैं। जबलपुर में CGST दफ्तर पर CBI की कार्रवाई जबलपुर में सीबीआई ने ग्वारीघाट स्थित सेंट्रल जीएसटी कार्यालय में छापा मारकर सुपरिंटेंडेंट मुकेश बर्मन और इंस्पेक्टर सचिन कांत खरे को 4 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। होटल व्यवसायी विवेक त्रिपाठी से टैक्स विवाद निपटाने के बदले रिश्वत मांगी गई थी। शिकायत के बाद सीबीआई ने जाल बिछाकर कार्रवाई की। बैतूल में नाबालिग की बेरहमी से हत्या बैतूल के गंज थाना क्षेत्र में 17 वर्षीय विवेक मरकाम की रॉड फावड़े पत्थर और लाठी से बेरहमी से पिटाई की गई। गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती युवक की देर रात मौत हो गई। मरने से पहले दिए गए बयान में युवक ने पूरी घटना और आरोपियों के नाम पुलिस को बताए हैं। नाबालिग से दुष्कर्म में पिता को 20 साल की सजा रतलाम की कोर्ट ने नाबालिग सौतेली बेटी से दुष्कर्म के दोषी पिता को 20 साल की सजा सुनाई है। पीड़िता के कोर्ट में बयान बदलने के बावजूद डीएनए रिपोर्ट और प्रारंभिक बयानों के आधार पर आरोपी को दोषी ठहराया गया। कोर्ट ने आरोपी पर जुर्माना भी लगाया है। बेटे की मौत पर पिता को न्याय की उम्मीद ग्वालियर में बेटे की संदिग्ध मौत के मामले में न्याय की मांग कर रहे पिता को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने जिला अदालत का आदेश निरस्त करते हुए कहा कि बिना सही जांच के याचिका खारिज करना न्याय का हनन है। कोहरे और शीतलहर से जनजीवन प्रभावित** घने कोहरे के चलते दिल्ली से मध्यप्रदेश आने वाली 15 से ज्यादा ट्रेनें रोजाना देरी से चल रही हैं। मौसम विभाग ने कई जिलों में घने कोहरे और भोपाल-इंदौर समेत कुछ इलाकों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है।