Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
17-Dec-2025

मंत्री विजयवर्गीय बोले- सीएम सूट-बूट में आए हम गरीबों जैसे मध्यप्रदेश विधानसभा ने अपनी स्थापना के 69 साल पूरे कर लिए हैं। इस अवसर पर बुधवार को विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र आयोजित किया गया है। सदन में चर्चा की शुरुआत करते हुए CM डॉ. मोहन यादव ने सरकार के किए गए कामों और योजनाओं के जरिए आगामी समय में किए जाने वाले कामों के बारे में जानकारी दी।वही मंत्री विजयवर्गीय ने सूट-बूट पहनकर सदन में आए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री सूट-बूट में आ गए हैं और हम मंत्री-विधायक लोग गरीबों जैसी वेशभूषा में हैं। विजयवर्गीय की इस बात पर सदन में ठहाके लगे।विजयवर्गीय के बयान पर कांग्रेस विधायक महेश परमार ने कहा कि दिल की बात जुबां पर आ गई। कहीं न कहीं यह पीड़ा है कि मुख्यमंत्री अपने मंत्री-विधायकों पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। आज तो विजयवर्गीय ने सदन में यह कह ही दिया। भोपाल में बीजेपी कार्यालय घेरने निकले कांग्रेसी गिरफ्तार नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू जिला न्यायालय ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) की चार्जशीट पर संज्ञान लेने से इनकार किया है जिससे कांग्रेस नेतृत्व को बड़ी राहत मिली है। इसी फैसले के बाद राजधानी भोपाल में कांग्रेसी बुधवार को बीजेपी कार्यालय का घेराव करने निकले। पुलिस ने बैरिकेडिंग कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बीच रास्ते में रोक दिया।प्रदर्शन के दौरान बैरिकेडिंग पर चढ़ रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने वॉटर कैनन का प्रयोग किया। इस दौरान कई कार्यकर्ता वॉटर कैनन के प्रेशर से सड़क पर गिरकर चोटिल हुए। मौके पर जीतू पटवारी और भोपाल के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस से बहस भी हुई। इसके बाद पुलिस ने धक्का-मुक्की कर कार्यकर्ताओं को बसों में बैठाकर ले गई। इस दौरान पीसीसी चीफ पटवारी के इशारे में कांग्रेसियों ने पुलिस की बस का घेराव कर दिया। रतलाम के जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा: आलीराजपुर के बाद रतलाम ग्रामीण के जिला कांग्रेस अध्यक्ष हर्ष विजय गहलोत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। गहलोत ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को इस्तीफा भेजा है जिसमें उन्होंने कहा है कि पारिवारिक और विधानसभा क्षेत्र के दायित्व के निर्वहन के कारण वे काम नहीं कर पा रहे हैं।जीतू पटवारी दिसंबर 2023 में मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष बने थे। इसके करीब 18 महीने बाद अगस्त 2025 में उन्होंने 71 जिला अध्यक्षों की घोषणा की थी। इसमें हर्ष विजय गहलोत का भी नाम शामिल है। उन्हें पहले से रिक्त रतलाम ग्रामीण का अध्यक्ष बनाया गया था।। देवास में 11 लाख की MD ड्रग्स पकड़ाई: देवास पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 लाख रुपए की एमडी ड्रग्स जब्त की है। इस कार्रवाई में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जबकि एक अपचारी बालक को भी हिरासत में लिया गया। कुल 11.70 लाख रुपए का सामान बरामद किया गया है।यह कार्रवाई कन्नौद और सतवास थाना क्षेत्रों की संयुक्त टीमों ने की। पुलिस ने पहले से संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी और मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ड्रग्स की खेप पकड़ने की योजना बनाई।कन्नौद थाना प्रभारी तहजीब काजी और उप निरीक्षक राहुल रावत ने तीन विशेष पुलिस टीमें बनाई। इसके बाद नाकाबंदी के दौरान एक बाइक पर सवार दो व्यक्तियों को संदिग्ध पाया गया। पीछा कर उन्हें रोका गया और तलाशी के दौरान 55 ग्राम एम-डी ड्रग्स मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए। जबलपुर में खनन कारोबारी के घर आयकर का छापा: आय से अधिक संपत्ति के मामले में आयकर विभाग की टीम ने बुधवार को जबलपुर में बड़ी छापामार कार्रवाई की। सिविल लाइन स्थित खनन कारोबारी राजीव चड्‌ढा और नितिन शर्मा के घर आयकर विभाग की टीम अचानक पहुंची और सर्चिंग शुरू कर दी। इसके साथ ही कटनी में जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं भाजपा नेता अशोक विश्वकर्मा तथा उनके तीन भाईयों के ठिकानों और सतना में भी एक साथ छापे मारे गए हैं। तीनों ही स्थानों पर इंदौर और भोपाल से आई आयकर विभाग की टीमें कार्रवाई कर रही हैं। घुटनों के बल पुलिस की शिकायत लेकर पहुंचा युवक: शाजापुर के ग्रामीण इलाके में रहने वाला किसान थाना अवंतीपुर बड़ोदिया के पुलिसकर्मियों से इतना परेशान हो गया कि कई बार शिकायत करने के बाद भी जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उसने शिकायत की माला बनाकर अपने गले में डाली और सड़क पर घुटने के बल शिकायत करने उज्जैन आईजी आॉफिस पहुंच गया।दिनेश सिंह निवासी ग्राम मुबारिकपुर (चिराटिया) पोलायकला जिला शाजापुर का किसान है और ड्राइवरी भी करता है। दिनेश ने बताया कि अपने बुजुर्ग माता-पिता पत्नी एवं छोटे बच्चों का एकमात्र सहारा है। फायनेंस किए ट्रैक्टर छोड़ने का भी काम करता हूं। इस दौरान रोहित कीर नामक युवक को खोजते हुए थाना अवंतीपुर बड़ोदिया के थाना प्रभारी घनश्याम बैरागी एवं आरक्षक रवि कमलेश और राजेश जाट द्वारा मुझे झूठे केस में फंसाने की धमकी दी और मेरे साथ अमानवीय व्यवहार किया ई-अटेंडेंस न लगाने वाले 1724 टीचर्स का वेतन रोका सीहोर में ई-अटेंडेंस दर्ज न करने पर 1724 शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया है। इस विभागीय कार्रवाई के विरोध में शिक्षक कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने बुधवार को विधायक सुदेश राय के प्रतिनिधि राजकुमार जायसवाल रिंकू को ज्ञापन सौंपा। शिक्षकों ने अपना रुका हुआ वेतन जारी करने की मांग की है। जिला शिक्षा अधिकारी संजय तोमर ने ई-अटेंडेंस न लगाने वाले शिक्षकों का वेतन रोकने का आदेश जारी किया था।शिक्षकों का कहना है कि वेतन रोकना अन्यायपूर्ण और नियम विरुद्ध है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क की समस्या के कारण बड़ी संख्या में शिक्षक ई-अटेंडेंस दर्ज नहीं कर पाए। शिक्षकों के अनुसार ऐप के माध्यम से ई-अटेंडेंस लगाने में कई तकनीकी दिक्कतें आ रही हैं जिनमें कई गांवों में नेटवर्क न होना स्कूल में होने के बावजूद लोकेशन का कई किलोमीटर दूर दिखना और प्रोफाइल फोटो से चेहरा मैच न होना शामिल है। एमपी में फिर शीतलहर का दौर...22 जिलों में रहा कोहरा कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के साथ मध्यप्रदेश में फिर से कोल्ड वेव यानी शीतलहर का दौर शुरू हो गया है। बुधवार को भोपाल रायसेन राजगढ़ शाजापुर-सीहोर में कोल्ड वेव का अलर्ट है। वहीं भोपाल ग्वालियर समेत 22 जिलों में कोहरा छाया रहा। कोहरे की वजह से ट्रेनें-फ्लाइट भी डिले हो रही हैं। खासकर दिल्ली से भोपाल इंदौर आने वाली ट्रेनें 1 से 2 घंटा तक लेट है।मौसम विभाग ने बुधवार को भोपाल ग्वालियर मुरैना भिंड दतिया निवाड़ी टीकमगढ़ छतरपुर पन्ना सतना रीवा मऊगंज मैहर सीधी सिंगरौली शहडोल उमरिया कटनी जबलपुर दमोह सागर और विदिशा में घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया था। जिसका असर देखने को मिला। खासकर सुबह के समय कई शहरों में घना कोहरा रहा।