Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
18-Dec-2025

शेयर बाजार में तेजी IT और बैंकिंग शेयर चमके 18 दिसंबर को शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 84700 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी करीब 50 अंक चढ़कर 25850 पर पहुंच गया है। आज बाजार में आईटी और बैंकिंग शेयरों में खरीदारी देखी जा रही है वहीं ऑटो और एनर्जी सेक्टर के शेयर दबाव में हैं। NPS नियमों में बड़ा बदलाव ज्यादा रकम निकालना आसान पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ने नेशनल पेंशन सिस्टम के एग्जिट और विड्रॉल नियमों में अहम बदलाव किए हैं। नए नियमों के तहत अब 8 लाख रुपए या उससे कम जमा होने पर पूरा पैसा निकाला जा सकेगा जबकि पहले यह सीमा 5 लाख रुपए थी। इसके अलावा गैर सरकारी कर्मचारियों के लिए एन्युटी में निवेश की अनिवार्यता घटाकर 20 प्रतिशत कर दी गई है जिससे वे 80 प्रतिशत तक लंपसम निकाल सकेंगे। AI सेक्टर में TCS की बड़ी योजना देश की सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने दुनिया की सबसे बड़ी एआई आधारित टेक्नोलॉजी सर्विस कंपनी बनने की योजना पेश की है। सीईओ के. कृतिवासन ने बताया कि कंपनी का वार्षिक एआई राजस्व करीब 1.5 अरब डॉलर है और पहली बार टीसीएस ने अपने एआई से जुड़े राजस्व का खुलासा किया है। IMF की पूर्व अर्थशास्त्री का अनुमान भारत की ग्रोथ मजबूत आईएमएफ की पूर्व मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ ने कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था चालू वित्त वर्ष में लगभग 7 फीसदी की दर से बढ़ सकती है। उन्होंने कहा कि जुलाई-सितंबर तिमाही में 8.2 फीसदी की वृद्धि और आरबीआई के संशोधित अनुमान से देश की आर्थिक मजबूती झलकती है। भारत-ओमान व्यापारिक रिश्तों पर अहम बातचीत केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने ओमान के वाणिज्य मंत्री कैस बिन मोहम्मद अल यूसुफ से मुलाकात की। बैठक में भारत-ओमान के बीच व्यापार और निवेश सहयोग को और मजबूत करने पर चर्चा हुई। गोयल ने कहा कि दोनों देशों के आर्थिक संबंध पहले से मजबूत हैं और इन्हें नई ऊंचाइयों तक ले जाने की व्यापक संभावनाएं हैं।