अमेज़न का भारत में ₹3.14 लाख करोड़ निवेश अमेज़न ने SMBhav समिट में घोषणा की है कि कंपनी 2030 तक भारत में 35 बिलियन डॉलर (₹3.14 लाख करोड़) से अधिक का निवेश करेगी। यह निवेश AI-ड्रिवन डिजिटाइजेशन एक्सपोर्ट ग्रोथ और जॉब क्रिएशन पर केंद्रित होगा। कंपनी का दावा है कि इससे 1.4 करोड़ छोटे व्यवसायों को फायदा होगा और 10 लाख नई नौकरियां पैदा होंगी। अमेज़न अब तक भारत में कुल 40 बिलियन डॉलर का निवेश कर चुकी है। 🔹 मीशो IPO की दमदार लिस्टिंग ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म मीशो का IPO शेयर बाजार में शानदार शुरुआत के साथ 50% प्रीमियम पर ₹167 पर लिस्ट हुआ। प्राइस बैंड ₹105-₹111 था। लिस्टिंग के बाद शेयर NSE पर ₹162.50 और BSE पर ₹161.20 पर ट्रेड करता दिखा। मीशो के IPO को कुल 81.76 गुना सब्सक्रिप्शन मिला जबकि रिटेल कैटेगरी में यह 19.89 गुना सब्सक्राइब हुआ। 🔹 शेयर बाजार में बढ़त सेंसेक्स 150 अंक ऊपर हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 150 अंक चढ़कर 84800 के स्तर पर पहुंच गया जबकि निफ्टी 50 अंक की मजबूती के साथ 25900 पर ट्रेड कर रहा है। सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में तेजी रही। IT सेक्टर में सबसे ज्यादा 1% तक की मजबूती देखी गई। 🔹 युवाओं ने बढ़ाया इक्विटी में निवेश; अगले 10 साल में 4 गुना ग्रोथ का अनुमान बेन एंड कंपनी और Groww की रिपोर्ट के अनुसार 18–34 वर्ष के युवा तेजी से इक्विटी और म्यूचुअल फंड्स में निवेश बढ़ा रहे हैं। अनुमान है कि 2035 तक म्यूचुअल फंड्स की कुल संपत्ति (AUM) 80 लाख करोड़ से बढ़कर 300 लाख करोड़ से अधिक हो जाएगी। वहीं डायरेक्ट इक्विटी होल्डिंग्स 35 लाख करोड़ से बढ़कर 250 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच सकती हैं। 🔹 IMF ने पाकिस्तान को फिर दिया लोन ₹11000 करोड़ की मंज़ूरी IMF ने पाकिस्तान को आर्थिक संकट से उबरने के लिए 1.2 बिलियन डॉलर (करीब ₹11000 करोड़) का फंड मंजूर किया है जिसमें 1 बिलियन डॉलर का लोन और 200 मिलियन डॉलर की क्लाइमेट सहायता शामिल है। IMF ने पाकिस्तान के आर्थिक प्रयासों की सराहना की। ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह पाकिस्तान को मिला दूसरा बड़ा IMF लोन है। इससे पहले 9 मई को उसे 1.4 बिलियन डॉलर की मदद मिली थी।