सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 100 अंक चढ़कर 85200 पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 40 अंक मजबूत होकर 26020 के स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में बढ़त है और निफ्टी के 50 में से 33 शेयर हरे निशान में हैं। ऑटो IT और मेटल सेक्टर में सबसे ज्यादा खरीदारी देखी जा रही है वहीं मीडिया और फार्मा सेक्टर में मामूली गिरावट है। रुपया लगातार दूसरे दिन ऑल-टाइम लो पर डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया आज फिर रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया। रुपया 28 पैसे टूटकर 90.43 पर आ गया जबकि मंगलवार को यह 90.15 पर बंद हुआ था। विदेशी फंड्स की लगातार निकासी से रुपए पर दबाव बढ़ा है। साल 2025 में अब तक रुपया 5.5% कमजोर हुआ है। जनवरी में यह 85.70 पर था जो अब गिरकर 90.43 तक आ गया है। कमजोर रुपए की वजह से सोना और क्रूड ऑयल महंगे होने की आशंका बढ़ गई है। EPFO ने आधार-UAN लिंकिंग की डेडलाइन बढ़ाने से इनकार किया EPFO ने साफ कर दिया है कि आधार को UAN से लिंक करने की आखिरी तारीख अब और नहीं बढ़ाई जाएगी। खासतौर पर नॉर्थ-ईस्ट राज्यों — असम अरुणाचल मणिपुर मेघालय मिजोरम नागालैंड और त्रिपुरा — के कई कर्मचारी नवंबर 2025 के PF निकासी में दिक्कत का सामना कर सकते हैं। इन राज्यों को 31 अक्टूबर 2025 तक अंतिम मौका दिया गया था। डेडलाइन पूरी न करने वाले एम्प्लॉयर्स नवंबर से ECR फाइल नहीं कर पाएंगे यानी PF कंट्रीब्यूशन जमा करना बंद हो जाएगा। नए लेबर कोड अप्रैल 2026 से लागू होंगे लेबर एंड एम्प्लॉयमेंट मिनिस्टर मंसुख मांडविया ने कहा कि चार नए लेबर कोड्स के ड्राफ्ट रूल्स जल्द ही प्री-पब्लिश कर दिए जाएंगे। इसके बाद 5 दिन तक आम जनता सुझाव दे सकेगी जिसके बाद अंतिम अधिसूचना जारी होगी। सरकार का लक्ष्य है कि नए लेबर कोड्स अप्रैल 2026 से पूरी तरह लागू कर दिए जाएं। कोड्स पहले ही 21 नवंबर को नोटिफाई हो चुके हैं। चूंकि लेबर विषय कॉनकरेंट लिस्ट में आता है इसलिए राज्यों को भी अपने हिसाब से रूल्स नोटिफाई करने होंगे। नए कोड्स के तहत 5 साल की जगह सिर्फ 1 साल में ग्रेच्युटी का प्रावधान भी शामिल है।