RBI ने ब्याज दर 0.25% घटाई लोन होंगे सस्ते आने वाले दिनों में होम ऑटो और अन्य तरह के लोन सस्ते होने जा रहे हैं। RBI ने रेपो रेट में 0.25% की कटौती करते हुए इसे 5.25% कर दिया है। इस फैसले से मौजूदा EMI भी कम हो जाएगी। RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने मॉनीटरी पॉलिसी कमेटी की 3 से 5 दिसंबर तक चली बैठक के बाद यह घोषणा की। 20 साल के 20 लाख के लोन पर EMI करीब 310 रुपए घटेगी जिससे करीब ₹74000 का कुल फायदा होगा। नए और पुराने दोनों ग्राहक इससे लाभान्वित होंगे। 2️⃣ ब्याज दरों में कटौती से शेयर बाजार में तेजी RBI का रेपो रेट घटाने का ऐलान होते ही शेयर बाजार में जोश लौट आया। सेंसेक्स 400 अंक चढ़कर 85650 पर ट्रेड कर रहा है जबकि निफ्टी 120 अंकों की बढ़त के साथ 26150 पर पहुंच गया है। HDFC बैंक SBI IT और रियल्टी सेक्टर में भारी खरीद देखी गई है। सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयर और निफ्टी के 50 में से 34 शेयर हरे निशान पर रहे। हालांकि मीडिया और FMCG शेयरों में हल्की बिकवाली देखने को मिली। 3️⃣ इंडिगो यात्रियों की परेशानियां बढ़ीं—शिकायतों में 63% की बढ़ोतरी देश के एयरलाइन मार्केट में 60% हिस्सेदारी रखने वाली इंडिगो की सर्विस को लेकर यात्रियों की शिकायतें लगातार बढ़ रही हैं। लोकलसर्किल्स सर्वे में 54% यात्रियों ने लेटलतीफी और स्टाफ के गलत व्यवहार की शिकायत की है। पिछले एक साल में शिकायतें 63% बढ़ी हैं। पायलट और क्रू की कमी के कारण नवंबर month में 1232 फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ीं जबकि 4 दिसंबर को अकेले 300 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द हुईं। 4️⃣ ITR भरने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर—लेट फीस के साथ मौका यदि आपने अभी तक वित्त वर्ष 2024–25 का इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं किया है तो अब भी मौका है। आप 31 दिसंबर 2025 तक लेट फीस देकर ITR भर सकते हैं। 5 लाख से कम इनकम वालों के लिए लेट फीस ₹1000 है जबकि 5 लाख से ऊपर वालों के लिए यह ₹5000 है। निर्धारित समय पर रिटर्न न भरने से इनकम टैक्स विभाग नोटिस भेज सकता है और अतिरिक्त पेनाल्टी तथा कानूनी परेशानी झेलनी पड़ सकती है। 5️⃣ पुतिन की लिमोज़िन ‘Aurus Senat’ चर्चा में—चलता-फिरता किला भारत यात्रा के दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की बुलेट और ब्लास्टप्रूफ लिमोज़िन कार ‘ऑरस सीनेट’ सुर्खियों में है। 7 टन वजनी इस कार का 900 किलो का दरवाजा हाथ से नहीं बल्कि हाइड्रोलिक सिस्टम से खुलता है। इसकी टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटा है जो अमेरिकी राष्ट्रपति की कार ‘द बीस्ट’ से दोगुनी है। ‘Aurus Senat’ में रन-फ्लैट टायर्स हैं यानी टायर फट जाए तो भी कार दौड़ती रहती है।