Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
04-Dec-2025

फिर पैपराजी पर भड़के सनी देओल दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र की अस्थियां बुधवार को हरिद्वार के हर की पैड़ी पर विसर्जित की गईं। इस दौरान देओल परिवार मौजूद रहा। सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि सनी देओल पैपराजी पर भड़कते दिखाई दिए। वीडियो में सनी एक फोटोग्राफर का कैमरा पकड़कर कहते नजर आए— “क्या आप लोगों ने शर्म बेच खाई है? पैसे चाहिए तुझे कितने पैसे चाहिए?” इससे पहले भी धर्मेंद्र के अस्पताल से घर लौटने के समय सनी ने पैपराजी पर नाराजगी जताई थी। धर्मेंद्र को याद कर भावुक हुई ‘इक्कीस’ की टीम धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म इक्कीस की टीम बुधवार को हंगामा OTT अवॉर्ड्स में शामिल हुई। इस दौरान टीम के कलाकारों ने धर्मेंद्र के साथ बिताए पलों को याद किया। फिल्म के लीड एक्टर अगस्त्य नंदा बेहद भावुक हो गए और बोले कि वे वह प्यार नहीं देख पाए जो धरम जी डिजर्व करते थे। जयदीप अहलावत ने कहा कि फिल्म में अरुण खेत्रपाल के पिता जैसे कठिन किरदार को धर्मेंद्र ने कमाल की संवेदनशीलता से निभाया था और उनके साथ काम करना उनके लिए बेहद स्पेशल रहा। एअर इंडिया पर भड़कीं सितार वादक अनुष्का शंकर सितार वादक रवि शंकर की बेटी और मशहूर कलाकार अनुष्का शंकर ने एअर इंडिया पर गंभीर आरोप लगाए हैं। हाल ही में सफर के बाद एयरलाइन ने उन्हें टूटा हुआ सितार सौंप दिया जबकि यात्रा से पहले वह ठीक-ठाक था। अनुष्का ने टूटा सितार दिखाते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा कि ऐसा नुकसान “जानबूझ कर किए नुकसान” जैसा लगता है। कई सेलेब्स ने भी इस घटना पर एअर इंडिया की आलोचना की है। साई बाबा एक्टर सुधीर दलवी की हालत नाजुक ट्रस्ट देगा मदद फिल्म शिरडी के साई बाबा में साईं बाबा का किरदार निभाने वाले एक्टर सुधीर दलवी की सेहत लंबे समय से खराब है। आर्थिक तंगी के चलते परिवार ने मदद की अपील की थी। अब श्री साई बाबा संस्थान ट्रस्ट उनकी सहायता के लिए आगे आया है और बॉम्बे हाईकोर्ट से इलाज के लिए 11 लाख रुपए जारी करने की अनुमति ले ली है। ट्रस्ट इस राशि से उनका इलाज करवाएगा। BB19 से बाहर आए शहबाज का बयान— ‘गौरव खन्ना में जीतने की क्वालिटी नहीं’ बिग बॉस 19 से बाहर आने के बाद शहबाज ने शो और बाकी कंटेस्टेंट्स पर खुलकर बयान दिए। उन्होंने कहा कि गौरव खन्ना में जीतने की क्वालिटी नहीं है। शहबाज ने मालती को स्पोर्ट्समैन स्पिरिट वाली बताया जबकि तान्या को फेक करार दिया। शहबाज की जर्नी दोस्ती और इमोशन्स पूरे सीजन चर्चा में रहे। पंजाबी सिंगर दिलप्रीत ढिल्लों पिता बने पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलप्रीत ढिल्लों के घर बेटे का जन्म हुआ है। दिलप्रीत ने बेटे के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा— “अब कुछ भी कहने को नहीं भगवान ने अनमोल तोहफा दिया है।” उन्होंने बच्चे का नाम या जन्म तारीख साझा नहीं की। तस्वीर पोस्ट होते ही सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें बधाइयों से भर दिया और लिखा— “वेलकम छोटे ढिल्लों साहब।”