Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
01-Dec-2025

1. दिसंबर में 6 बड़े बदलाव: दिसंबर में आर्थिक और बैंकिंग सिस्टम में 6 बड़े बदलाव लागू हो रहे हैं। सबसे महत्वपूर्ण बदलाव आधार–PAN लिंकिंग से जुड़े हैं जिसकी डेडलाइन इस महीने समाप्त हो रही है। इसके साथ ही देरी से दाखिल किए जाने वाले इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) जमा करने की आखिरी तारीख भी दिसंबर में ही है जिसके बाद लेट फाइलिंग पर भारी पेनल्टी देनी पड़ सकती है।SBI अपनी लोकप्रिय **mCASH सर्विस** दिसंबर से बंद कर रहा है जिसके बाद ग्राहक इस प्लेटफॉर्म के जरिए पैसे भेज या प्राप्त नहीं कर पाएंगे।उधर ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने **कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 10.50 रुपए तक की कटौती** की है जिससे होटल रेस्टोरेंट और छोटे कारोबारियों को राहत मिलने की उम्मीद है। इस महीने की सबसे बड़ी आर्थिक घटना RBI की MPC बैठक होगी। जानकारों के अनुसार **रिज़र्व बैंक रेपो रेट में 0.25% की कमी कर इसे 5.25%** करने पर विचार कर सकता है। यदि ऐसा होता है तो होम लोन–ऑटो लोन की EMI पर राहत मिल सकती है। 2. शेयर बाजार में हफ्ते की मजबूत शुरुआत सेंसेक्स 85800 के ऊपर सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार 1 दिसंबर को घरेलू शेयर बाजार मजबूत शुरुआत के साथ खुले। **सेंसेक्स 300 अंक चढ़कर 85800 से ऊपर** पहुंच गया है जबकि **निफ्टी लगभग 50 अंकों की बढ़त के साथ 26250** पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयर हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं। ऑटो मेटल और बैंकिंग सेक्टरों में जबरदस्त खरीदी देखने को मिली है जबकि FMCG और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में थोड़ी कमजोरी दर्ज हुई है। बाजार विशेषज्ञ इसे घरेलू फंडों की मजबूत खरीद और ग्लोबल संकेतों में सुधार का परिणाम बता रहे हैं। 3. FPIs ने नवंबर में दिखाई बिकवाली अब तक निकाले 3765 करोड़ रुपये निवेश से जुड़ी प्रमुख खबर में नवंबर में फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स (FPIs) ने भारतीय बाजारों से **3765 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली** की है। अक्टूबर में बड़े इनफ्लो देखने के बाद यह अचानक बदलाव माना जा रहा है।मार्केट विश्लेषकों के अनुसार अमेरिकी फेड रिजर्व की ब्याज दरों को लेकर अनिश्चितता भू-राजनीतिक तनाव और डॉलर की मजबूती जैसे वैश्विक कारकों ने FPI निवेश पर दबाव बढ़ाया है। यह भी आशंका जताई जा रही है कि दिसंबर में भी FPI की दिशा अस्थिर रह सकती है जिससे बाजार में उतार–चढ़ाव देखे जाने की संभावना है। 4. दिसंबर में 18 दिन बैंक रहेंगे बंद RBI के बैंक हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक दिसंबर 2024 में बैंकों में कुल **18 दिनों का अवकाश** रहेगा। इसमें 4 रविवार दूसरा और चौथा शनिवार तो शामिल हैं ही इसके अलावा विभिन्न राज्यों के त्योहारों और क्षेत्रीय छुट्टियों के कारण 12 अतिरिक्त दिन भी बैंकों में कामकाज नहीं होगा।हालांकि इन छुट्टियों का प्रभाव देशभर में समान नहीं रहेगा। ग्राहकों को सलाह है कि किसी भी बैंकिंग कार्य के लिए पहले से प्लानिंग करें ताकि अवकाश के दौरान असुविधा न हो। 5. UPI ने फिर बनाया रिकॉर्ड: 28 नवंबर तक 19 अरब लेनदेन** डिजिटल ट्रांजैक्शन के क्षेत्र में UPI का दबदबा लगातार बढ़ रहा है। NPCI के ताजा आंकड़ों के मुताबिक **28 नवंबर तक UPI से 19 अरब से अधिक लेनदेन** किए जा चुके हैं जिनकी कुल वैल्यू **24.58 लाख करोड़ रुपये** रही।पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में इसमें जबरदस्त वृद्धि दर्ज की गई है जब लेनदेन की संख्या 15.48 अरब और मूल्य 21.55 लाख करोड़ रुपये था। तेजी से बढ़ रहे इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि UPI भारत की अर्थव्यवस्था में डिजिटल पेमेंट की रीढ़ बन चुका है। आने वाले दिनों में नए फीचर्स और इंटरनेशनल UPI विस्तार से इसकी रफ्तार और बढ़ने की उम्मीद है।