Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
29-Nov-2025

1. सोना-चांदी में इस हफ्ते जोरदार उछाल इस हफ्ते सोने-चांदी की कीमतों में बड़ी तेजी दर्ज की गई। IBJA के अनुसार 21 नवंबर को 10 ग्राम सोना 123146 रुपए था जो 28 नवंबर तक 3445 रुपए बढ़कर 126591 रुपए पर पहुंच गया। वहीं चांदी भी 151129 रुपए से ₹13230 बढ़कर 164359 रुपए प्रति किलो हो गई। अक्टूबर में दोनों धातुएं अपनी सर्वाधिक ऊंची कीमतों पर पहुंच चुकी थीं। 2. भारत की GDP 8.2% के साथ छः तिमाही में सबसे तेज भारत की जुलाई–सितंबर तिमाही की GDP ग्रोथ 8.2% रही जो पिछली 6 तिमाहियों में सर्वाधिक है। वैश्विक दबाव और निजी निवेश की सुस्ती के बावजूद यह मजबूत प्रदर्शन माना जा रहा है। पिछली साल इसी तिमाही में GDP 5.6% थी। इसी बीच UIDAI ने घोषणा की कि जल्द ही लोग घर बैठे आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदल सकेंगे। 3. अडाणी ग्रुप ने पर्यावरण कार्यकर्ता बेन पेनिंग्स के खिलाफ केस वापस लिया लगभग 5 साल चले मुकदमे के बाद अडाणी ग्रुप ने पर्यावरण एक्टिविस्ट बेन पेनिंग्स के खिलाफ अपना लीगल केस वापस ले लिया। क्वींसलैंड सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पेनिंग्स ने गोपनीय डेटा न लेने का संकल्प किया जिसके बदले कंपनी ने 600 मिलियन डॉलर के डैमेज क्लेम को ड्रॉप कर दिया। पेनिंग्स ने इसे “मैसिव विक्टरी” कहा और इसे SLAPP सूट बताया। 4. भारत में 250 तक एयरबस A320 विमानों पर सोलर रेडिएशन का खतरा एयरबस ने चेतावनी दी है कि सौर विकिरण A320 सीरीज के विमान के फ्लाइट कंट्रोल डेटा को प्रभावित कर सकता है। भारत में 200–250 विमानों में सॉफ्टवेयर अपडेट की जरूरत है। इस अपग्रेड के दौरान विमानों के परिचालन में बाधा आने की संभावना है। कंपनी के अनुसार यह डेटा उड़ान सुरक्षा के लिए अति महत्वपूर्ण होता है। 5. बॉन्ड बाजार में बड़ी कंपनियों का दबदबा सरकार ने जताई चिंता सरकार ने बॉन्ड बाजार में बड़ी और उच्च रेटिंग वाली कंपनियों के एकाधिकार को लेकर चिंता जताई है। मुख्य आर्थिक सलाहकार वी. अनंत नागेश्वरन ने कहा कि मध्यम आकार की कंपनियों को सस्ते और व्यवस्थित तरीके से बॉन्ड बाजार तक पहुंच उपलब्ध करानी होगी। उन्होंने यह भी कहा कि बाजार में तरलता बढ़ानी होगी और निवेशकों को केवल परिपक्वता तक बॉन्ड पकड़े रखने की प्रवृत्ति बदलनी चाहिए।