Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
26-Nov-2025

शेयर बाजार में जोरदार तेजी: सेंसेक्स 700+ और निफ्टी 200+ अंक चढ़ा शेयर बाजार में आज मजबूत बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 700 अंक से अधिक उछलकर 85300 के स्तर पर पहुंच गया जबकि निफ्टी 200 से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ 26100 पर कारोबार कर रहा है। ऑटो मेटल और IT शेयर बाजार में तेजी के मुख्य ड्राइवर बनकर उभरे। वहीं एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजीज का शेयर NSE और BSE पर 12.50% प्रीमियम के साथ 135 रुपए पर लिस्ट हुआ जिसका इश्यू प्राइस 120 रुपए था। इनकम टैक्स छूट बढ़ने के बाद रिटर्न फाइलिंग में रिकॉर्ड उछाल केंद्र सरकार द्वारा आयकर छूट बढ़ाने के बाद भी रिटर्न फाइल करने वालों की संख्या घटने के बजाय कई गुना बढ़ गई है। पिछले तीन वर्षों में 5 से 10 लाख आय वर्ग के टैक्स रिटर्न फाइलर्स की हिस्सेदारी 2.8 गुना बढ़ी है। 2023-24 में 16.39% → 2024-25 में 37% → 2025-26 में यह आंकड़ा 46% पहुंच गया। नई टैक्स व्यवस्था में 12 लाख तक की आय पर टैक्स नहीं देना होगा और नौकरीपेशा को 75000 रुपये के स्टैंडर्ड डिडक्शन के बाद छूट 12.75 लाख तक हो जाएगी। सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल: 10 ग्राम सोना हुआ ₹1811 महंगा 25 नवंबर को सोने के दाम में तेज उछाल देखा गया। IBJA के अनुसार 10 ग्राम सोना 1811 रुपए बढ़कर 125119 रुपए पर पहुंच गया है जबकि इससे पहले कीमत 123308 रुपए थी। वैश्विक संकेतों और घरेलू मांग में बढ़ोतरी के चलते यह तेजी दर्ज की गई। ट्रंप ने लॉन्च किया ‘जेनेसिस मिशन’: AI नवाचार में बड़ा कदम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जेनेसिस मिशन लॉन्च किया है जिसका उद्देश्य AI-संचालित वैज्ञानिक नवाचार को गति देना और अमेरिका की वैश्विक तकनीकी बढ़त को मजबूत करना है। व्हाइट हाउस के अनुसार यह मिशन दुनिया के सबसे बड़े संघीय वैज्ञानिक डेटा सेट्स का उपयोग कर एकीकृत AI प्लेटफॉर्म तैयार करेगा जो रिसर्च और टेक्नोलॉजी विकास को तेज करेगा।