शेयर मार्केट में तेजी शेयर बाजार में आज मजबूत शुरुआत देखने को मिली। सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा उछलकर 84800 के करीब पहुंच गया जबकि निफ्टी 50 अंकों की तेजी के साथ 25950 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। बैंकिंग ऑटो और एनर्जी सेक्टर के शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है। पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त 19 नवंबर को देशभर के 10 करोड़ से ज्यादा किसानों के लिए बड़ी राहत की खबर है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त 19 नवंबर को जारी की जाएगी। पीएम नरेंद्र मोदी लाभार्थियों के खातों में यह किस्त ट्रांसफर करेंगे। RBI गवर्नर के एक साल के कार्यकाल पर बड़ा बयान दिसंबर में एक साल पूरा करने जा रहे RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने बताया कि वैश्विक मंदी भू-राजनीतिक तनाव और सप्लाई चेन संकट के बीच RBI ने अर्थव्यवस्था को स्थिर रखने के लिए कई बड़े कदम उठाए। उन्होंने कहा कि क्रिप्टोकरेंसी पर भारत फिलहाल सतर्क है और इसे मान्यता देने का प्रस्ताव नहीं है। अमेरिकी टैरिफ का भारत पर सीमित असर पड़ेगा। सरकारी प्रतिभूतियों में RBI की हिस्सेदारी बढ़ी SBI की रिपोर्ट के अनुसार RBI की सरकारी बॉन्ड्स में हिस्सेदारी जून 2024 के 11.9% से बढ़कर जून 2025 में 14.2% हो गई है। यह संकेत देता है कि RBI ने पिछले वर्ष सरकारी बॉन्ड मार्केट में अपनी उपस्थिति और मजबूत की है। बदल रहे हैं क्रेडिट कार्ड के नियम भारत में खर्च करने की आदत बदलने वाले क्रेडिट कार्ड अब खुद बदलाव के दौर में हैं। स्कूल फीस ऑनलाइन शॉपिंग टिकट बुकिंग या एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस—सब पर नए नियम लागू हो रहे हैं। रिवॉर्ड पॉइंट्स और ऑफर्स कम हो रहे हैं जबकि चार्जेज और नियम सख्त किए जा रहे हैं। यदि आप वॉलेट लोड लाउंज एक्सेस या कैशबैक के फायदे के लिए क्रेडिट कार्ड का भारी इस्तेमाल करते हैं तो ये बदलाव सीधे आपकी जेब और खर्च पैटर्न को प्रभावित करेंगे।