शेयर बाजार में गिरावट सेंसेक्स निफ्टी लाल निशान में 18 नवंबर को शेयर बाजार में कमजोरी देखने को मिली। सेंसेक्स 200 अंक से अधिक गिरकर 84750 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 50 अंकों से ज्यादा फिसलकर 25950 पर पहुंच गया। फाइनेंस आईटी और मेटल सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा दबाव देखने को मिल रहा है। टाटा मोटर्स सेंसेक्स से बाहर होने की कगार पर सेंसेक्स के शुरुआती सदस्यों में शामिल टाटा मोटर्स अब इंडेक्स से बाहर हो सकती है। अक्टूबर में डिमर्जर के बाद कंपनी की दो यूनिट्स—टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स (1.37 लाख करोड़ मार्केट कैप) और टाटा मोटर्स लिमिटेड (कमर्शियल व्हीकल 1.19 लाख करोड़)—अलग-अलग हो गई हैं। सेंसेक्स में बने रहने के लिए न्यूनतम मार्केट कैप 2 लाख करोड़ रुपए होना जरूरी है जिसे कंपनी संयुक्त रूप से भी पूरा नहीं कर पा रही है। अमेरिका ने 50% टैरिफ वापस लिया भारतीय एक्सपोर्टर्स को बड़ी राहत अमेरिका ने भारत के कॉफी चाय मसाले ट्रॉपिकल फ्रूट्स और फ्रूट जूस पर लगाए गए 50% रेसिप्रोकेल टैरिफ को वापस ले लिया है। DGFT के अनुसार इससे भारतीय निर्यातकों को लेवल प्लेइंग फील्ड मिलेगी। वित्त वर्ष 2025 में अमेरिका को भारत का कुल एग्री एक्सपोर्ट ₹22000 करोड़ था जिसमें से ₹9000 करोड़ का हिस्सा अब टैक्स-फ्री हो गया है। अमेरिका ने यह टैरिफ रूस से तेल खरीदने को लेकर लगाया था लेकिन खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतों के कारण इसे हटाया गया। पावर ग्रिड बॉन्ड के जरिए जुटाएगी ₹3800 करोड़ सरकारी कंपनी पावर ग्रिड कॉरपोरेशन निजी नियोजन के आधार पर बॉन्ड जारी कर 3800 करोड़ रुपये तक जुटाएगी। बोर्ड ने 1000 करोड़ के बेस इश्यू और 2800 करोड़ के ग्रीन शू विकल्प को मंजूरी दी है। ज्यादा मांग होने पर कुल राशि को 3800 करोड़ रुपये तक बढ़ाया जा सकेगा। IPO को लेकर सरकार की चिंता: शुरुआती निवेशकों का एग्ज़िट रूट बन रहे मुख्य आर्थिक सलाहकार वी. अनंत नागेश्वरन ने कहा कि मौजूदा समय में कई IPO शुरुआती निवेशकों के लिए सिर्फ निकासी का साधन बनते जा रहे हैं जिससे बाजार की भावनाएं कमजोर हो रही हैं। उन्होंने कहा कि पूंजी बाजार को सिर्फ आकार में नहीं बल्कि उद्देश्य में भी विकसित होने की जरूरत है। IPO की बढ़ती संख्या के बीच सरकार ने पहली बार इस तरह की चिंता जताई है।