शेयर बाजार में गिरावट सेंसेक्स 400 अंक टूटकर 85250 पर हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार दबाव में रहा। सेंसेक्स 400 अंक गिरकर 85250 पर पहुंच गया वहीं निफ्टी 120 अंक फिसलकर 26070 के स्तर पर है। सेंसेक्स के 30 में से 23 और निफ्टी के 50 में से 44 शेयर लाल निशान में हैं। NSE के सभी सेक्टर गिरावट में हैं जिनमें मेटल बैंकिंग और रियल्टी सेक्टर सबसे ज्यादा प्रभावित रहे। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स ने बंद किए ‘डार्क पैटर्न्स’ ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों के लिए राहत की खबर है। देश के 26 बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स ने अपने ऐप्स और वेबसाइटों पर इस्तेमाल होने वाले डार्क पैटर्न्स को बंद करने का फैसला किया है। अब ये कंपनियां हिडन चार्जेज नहीं जोड़ पाएंगी ग्राहक को अनावश्यक जल्दीबाजी नहीं दिखाएंगी और चुपके से कोई भी आइटम कार्ट में ऐड नहीं कर सकेंगी। जियो का बड़ा अपडेट सभी यूजर्स को मिलेगा फ्री Gemini Pro एक्सेस जियो ने अपने AI ऑफर को अपडेट करते हुए सभी ग्राहकों को Gemini Pro का फ्री एक्सेस देना शुरू कर दिया है जिसकी मार्केट कीमत लगभग 35100 रुपये है। पहले यह ऑफर सिर्फ 18–25 वर्ष के यूजर्स तक सीमित था। ऑफर में Gemini 3.1 Pro 2TB क्लाउड स्टोरेज और वीडियो बनाने के लिए Veo 3 टूल शामिल हैं। इसे पाने के लिए जियो 5G सिम और कम से कम ₹349 का रिचार्ज जरूरी है। भारत ने कम किया रूस से तेल आयात ट्रम्प प्रशासन से कोई संबंध नहीं भारत ने रूस से तेल की खरीद कम की है लेकिन यह फैसला ट्रम्प प्रशासन के दबाव या टैरिफ से जुड़ा नहीं है। यह भारत की पहले से तय रणनीति का हिस्सा है ताकि रूसी तेल पर बढ़ती निर्भरता को कम किया जा सके। RIL ने रूसी तेल आयात बंद किया; EU पाबंदियों का असर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने यूरोपीय संघ की पाबंदियों के चलते रूसी कच्चे तेल का आयात रोक दिया है। भारत में रूस से तेल खरीदने वाली सबसे बड़ी कंपनी होने के बावजूद रिलायंस ने बताया कि उसने जामनगर स्थित केवल निर्यात वाली रिफाइनरी में रूसी तेल का उपयोग बंद कर दिया है। घरेलू जरूरतें पूरी करने वाली पुरानी रिफाइनरी में सप्लाई सामान्य रहेगी।