भारती सिंह दूसरी बार माँ बनने वाली मैटरनिटी फोटोशूट वायरल कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया दूसरी बार माता-पिता बनने जा रहे हैं। भारती ने सोशल मीडिया पर खूबसूरत मैटरनिटी फोटोशूट की तस्वीरें शेयर कीं और लिखा “दूसरा बेबी लिंबाचिया आ रहा है।” फैंस और सेलेब्स लगातार उन्हें बधाइयाँ दे रहे हैं। उनका यह पोस्ट इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। IPL आंद्रे रसेल ने संन्यास लिया शाहरुख खान ने भावुक संदेश लिखा KKR के विस्फोटक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने IPL से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है। वे 11 वर्षों तक शाहरुख खान की टीम का अहम हिस्सा रहे। अब वे KKR के स्पोर्ट स्टाफ में शामिल होंगे।रसेल की घोषणा के बाद शाहरुख खान ने भावुक संदेश लिखते हुए कहा “धन्यवाद इन खूबसूरत यादों के लिए हमारे चमकते कवच वाले योद्धा। KKR के लिए आपका योगदान हमेशा याद रहेगा।” रणवीर सिंह पर धार्मिक भावनाएँ आहत करने के आरोप IFFA के मंच पर अभिनेता रणवीर सिंह ने फिल्म कांतारा में दिखाए गए चावुंडी/चामुंडा देवी के किरदार का मजाक उड़ाया जिसके बाद उन पर धार्मिक भावनाएँ आहत करने के आरोप लगने लगे हैं।मंच पर रणवीर ने उस सीक्वेंस की नकल उतारी और उसे “फीमेल घोस्ट” कहा। यह बयान सोशल मीडिया पर खूब विवादों में है और कई यूज़र्स उनकी आलोचना कर रहे हैं। उदित नारायण किसान के बेटे से सुरों के बादशाह तक का प्रेरणादायक सफर बॉलीवुड के दिग्गज गायक उदित नारायण का संघर्ष और सफलता की कहानी बेहद प्रेरक है। बिहार के साधारण किसान परिवार में जन्मे उदित के पिता डॉक्टर या इंजीनियर बनाना चाहते थे मगर मां ने संगीत का साथ देकर उनके करियर की नींव रखी। काठमांडू रेडियो से लेकर मुंबई की कठिन राह ने उनके सुरों को पहचान दिलाई।फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ ने उनकी जिंदगी बदल दी और उदित रातों-रात स्टार बन गए। उन्होंने कुमार सानू के साथ पाँच साल तक कड़ी प्रतिस्पर्धा का दौर भी जिया। हालांकि करियर के साथ वे विवादों में भी रहे पहली पत्नी संग कानूनी विवाद और किसिंग विवाद ने सुर्खियाँ बटोरीं। सामंथा रूथ प्रभु और राज निदिमोरू की शादी की अटकलें तेज साउथ फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों सामंथा रूथ प्रभु और ‘द फैमिली मैन’ फेम डायरेक्टर राज निदिमोरू को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। दोनों के रिश्ते को लेकर लंबे समय से अफवाहें चल रही हैं हालांकि अब तक न तो सामंथा और न ही राज ने अपने रिलेशन को सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है। हाल ही में सामंथा द्वारा शेयर की गई कुछ सोशल मीडिया पोस्ट ने इन अटकलों को और हवा दे दी है जिसके बाद फैंस मानने लगे हैं कि दोनों के बीच खास रिश्ता पनप रहा है। इसी बीच नए दावों में कहा जा रहा है कि सामंथा और राज निदिमोरू आज सोमवार 1 दिसंबर 2025 को एक निजी समारोह में शादी कर सकते हैं। हालांकि यह जानकारी पूरी तरह अफवाहों पर आधारित है और आधिकारिक पुष्टि का इंतजार किया जा रहा है फिर भी सोशल मीडिया पर इस संभावित शादी को लेकर उत्साह और चर्चा चरम पर है।