ट्रेंडिंग
भोपाल। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का मुख्य मुद्दा था छिंदवाड़ा में संदिग्ध कफ सिरप पीने से मासूम बच्चों की मौत और प्रदेश भर में बच्चों पर बढ़ते अत्याचार। सदन के बाहर कांग्रेस विधायकों ने अनोखा सांकेतिक प्रदर्शन किया। इसमें उन्होंने भाजपा सरकार को ‘पूतना’ करार देते हुए आरोप लगाया कि सरकार बच्चों की सुरक्षा करने में पूरी तरह नाकाम है। कांग्रेस ने कहा कि जैसे पूतना ने बच्चों का जीवन छीनने की कोशिश की थी वैसे ही सरकार की लापरवाही से आज मासूमों की जान जा रही है।