Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
20-Nov-2025

अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ED की कार्रवाई तेज चेयरमैन 13 दिन की रिमांड पर दिल्ली ब्लास्ट के आरोपियों के ‘पनाहगार’ माने जा रहे फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ED ने शिकंजा कस दिया है। बुधवार को चेयरमैन जवाद को साकेत कोर्ट में पेश किया गया जहां अदालत ने उन्हें 13 दिन की रिमांड पर भेज दिया। ED ने बताया कि जवाद विदेश भागने की तैयारी में था और सबूत मिटा सकता था। अल-फलाह ग्रुप की संपत्ति और उसकी घोषित आय में बड़ा फर्क पाया गया है। इस बीच जवाद का महू स्थित मकान भी अवैध घोषित कर 3 दिन में कार्रवाई का अल्टीमेटम दिया गया है। यूनिवर्सिटी से जुड़े 10 लोग लापता हैं जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। गवर्नर की बिल मंजूरी पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला राष्ट्रपति और राज्यपाल की बिल मंजूरी की समयसीमा तय करने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि गवर्नर असेंबली से पास बिलों को बिना प्रक्रिया अपनाए रोक नहीं सकते। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि गवर्नर के पास सिर्फ तीन विकल्प हैं—बिल पास करना दोबारा विचार के लिए भेजना या राष्ट्रपति के पास भेजना। कोर्ट ने कहा कि बिलों को बिना कारण रोका जाना संघीय संरचना (फेडरलिज्म) के खिलाफ है। कर्नाटक की राजनीति में हलचल DK शिवकुमार का संकेत कर्नाटक के डिप्टी सीएम और KPCC अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार ने इंदिरा गांधी की जयंती पर कहा कि वे लंबे समय तक अध्यक्ष पद पर नहीं रह सकते। मार्च में उनके छह साल पूरे हो जाएंगे और अब दूसरों को मौका मिलना चाहिए। हालांकि उन्होंने साफ किया कि वे नेतृत्व में बने रहेंगे। उनके बयान से फिर से CM सिद्धारमैया और शिवकुमार के बीच खींचतान की चर्चाएँ तेज हो गई हैं। *हिंदुत्व पर मोहन भागवत का बयान RSS प्रमुख मोहन भागवत ने गुवाहाटी में कहा कि हिंदुत्व सीमित नहीं बल्कि समावेशी है। मुस्लिम और ईसाई अगर देश की संस्कृति और परंपराओं का सम्मान करें तो वे भी हिंदू माने जा सकते हैं। उन्होंने पांच सामाजिक बदलाव—सद्भाव परिवार जागरण अनुशासन आत्मनिर्भरता और पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया। भागवत 20 नवंबर को मणिपुर के दौरे पर जाएंगे जो हिंसा के बाद उनका पहला दौरा है। भारत-अमेरिका रक्षा सौदा: 100 जेवलिन मिसाइलें और 216 एक्सकैलिबर स्मार्ट प्रोजेक्टाइल मिलेंगे अमेरिका ने भारत को 92.8 मिलियन डॉलर की डील में 100 FGM-148 जेवलिन एंटी-टैंक मिसाइल सिस्टम और 216 M982A1 एक्सकैलिबर स्मार्ट तोपगोले बेचने की मंजूरी दे दी है। जेवलिन मिसाइल 2.5 किमी दूर टारगेट को हीट सिग्नेचर से पहचानकर मार गिराती है जबकि एक्सकैलिबर तोप से छोड़ा जाने वाला GPS-गाइडेड गोला है जिसकी रेंज 50 किमी तक होती है। जकरबर्ग की सुपर इंटेलिजेंस लैब: 11 वैज्ञानिक 7 चीनी—AI प्रगति का नया चेहरा न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि मेटा के सुपर इंटेलिजेंस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे 11 वैज्ञानिकों में 7 चीन से हैं बाकी भारत ब्रिटेन दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया से। यह भी सामने आया है कि अमेरिका में AI की सबसे क्रांतिकारी रिसर्च काफी हद तक विदेशी वैज्ञानिकों के योगदान से आगे बढ़ रही है। इलॉन मस्क की राजनीति में वापसी ट्रम्प के स्टेट डिनर में शामिल इलॉन मस्क महीनों बाद वॉशिंगटन में दिखे और ट्रम्प द्वारा सऊदी प्रिंस के सम्मान में आयोजित स्टेट डिनर में शामिल हुए। उन्होंने अपनी नई राजनीतिक पार्टी बनाने का विचार भी छोड़ दिया है और 2026 के चुनावों में रिपब्लिकन उम्मीदवारों को समर्थन देने का ऐलान किया है। इससे संकेत मिलता है कि ट्रम्प और मस्क के बीच अब रिश्ते सुधर रहे हैं। रोनाल्डो-ट्रम्प मुलाकात वायरल फुटबॉल स्टार ने दिया धन्यवाद स्टेट डिनर में शामिल हुए फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने ट्रम्प को सोशल मीडिया पर धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि ट्रम्प और मिलानिया ने उनका और उनकी मंगेतर जॉर्जिना का सम्मानपूर्वक स्वागत किया। रोनाल्डो की मस्क और अन्य दिग्गजों के साथ सेल्फी भी वायरल हो रही है। ट्रम्प ने मजाक में कहा कि उनका बेटा बैरन रोनाल्डो का फैन है और अब वह उनसे “और खुश” होगा।