Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
20-Nov-2025

दाऊद कनेक्शन एक्सपोज़ ड्रग तस्कर ताहेर डोला का बड़ा खुलासा एंटी-नारकोटिक्स सेल ने अगस्त में दाऊद इब्राहिम के सहयोगी रहे ड्रग तस्कर सलीम डोला के बेटे ताहेर डोला को दुबई से प्रत्यर्पित किया था। पूछताछ में ताहेर ने दावा किया कि भारत और विदेशों में आयोजित होने वाली ड्रग पार्टियों में बॉलीवुड एक्टर्स मॉडल्स रैपर्स फिल्ममेकर और दाऊद इब्राहिम के रिश्तेदार शामिल होते थे।पीटीआई के अनुसार उसने इन पार्टीज़ में मेफेड्रोन ड्रग सप्लाई होने की बात भी स्वीकारी। जिन नामों का उसने जिक्र किया उनमें श्रद्धा कपूर सिद्धार्थ कपूर अलीशा पारकर नोरा फतेही ओरहान अवत्रमणि (ओरी) फिल्ममेकर अब्बास-मस्तान रैपर लोका और जीशान सिद्दीकी शामिल हैं।नोरा फतेही ने अपने बयान में लिखा कि उनका पार्टियों से कोई संबंध नहीं है और वे अपना समय केवल काम में लगाती हैं। ‘महावतार नरसिम्हा’ पर नई मुश्किल एक्शन सीन पर कॉपी का आरोप सुपरहिट फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ के ओटीटी पर धमाल मचाने के बीच अब उस पर कॉपी करने के आरोप लग रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दावा किया गया है कि फिल्म का क्लाइमेक्स फाइट सीन ‘गॉड ऑफ वॉर’ (2018) के क्रेटोस बनाम बलदुर फाइट से काफी मिलता है। स्प्लिट-स्क्रीन वीडियो में दोनों दृश्यों के मूव्स टाइमिंग और कैमरा एंगल लगभग एक जैसे दिखाए जा रहे हैं जिसके बाद नेटिज़न्स फिल्म पर प्लेज़रिज़्म का आरोप लगा रहे हैं। कृति सेनन का कन्फेशन जैसा पोस्ट कबीर बहिया संग रिश्ता चर्चा में काफी समय से बिजनेसमैन कबीर बहिया के साथ कृति सेनन के रिलेशन की चर्चा चल रही है। अब कृति ने उनके जन्मदिन पर एक खास पोस्ट साझा की है जिसने अटकलों को और बढ़ा दिया है।उन्होंने दोनों की वेकेशन फोटो शेयर करते हुए लिखा “जन्मदिन मुबारक उस इंसान को जिसके साथ मैं पूरी बेवकूफी कर सकती हूं… दुआ है कि यह दुनिया तुम्हारे अच्छे दिल को न बदले।”यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। क्रिकेटर स्मृति मंधाना और पलाश मुछाल की शादी 23 नवंबर को भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बैटर स्मृति मंधाना और संगीतकार–फिल्ममेकर पलाश मुछाल जल्द विवाह बंधन में बंधने वाले हैं।सूत्रों के मुताबिक शादी 23 नवंबर को महाराष्ट्र के सांगली में होगी।हालाँकि पहले 19–20 नवंबर को शादी और सगाई की चर्चा थी लेकिन अब तारीख स्पष्ट हो गई है।करीब एक माह पहले इंदौर में एक कार्यक्रम में पलाश ने खुद मुस्कुराते हुए कहा था “स्मृति जल्द ही इंदौर की बहू बनेंगी।”संयोग से उस समय स्मृति भी क्रिकेट मैच के लिए इंदौर में मौजूद थीं। राजवीर जवंदा की जगह स्टेज पर उतरे दोस्त कमाई परिवार को सड़क हादसे में हुई पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा की मौत के बाद उनके बुक किए गए शो अब उनके करीबी कलाकार पूरा कर रहे हैं। उनके दोस्त और सिंगर कुलविंदर बिल्ला ने पानीपत में 16 नवंबर को जवंदा का शो किया और घोषणा की कि इन शो की कमाई जवंदा के परिवार को दी जाएगी।जवंदा ने अपनी मौत से पहले 52 शो बुक किए थे जिनमें से कुछ कैंसिल हुए लेकिन बाकी उनके साथी कलाकार निभा रहे हैं। उधर उनकी फिल्म ‘यमला’ का ट्रेलर भी हाल ही में रिलीज हुआ है।