शेयर बाजार में बढ़त दर्ज फुजियामा पावर की कमजोर लिस्टिंग शेयर बाजार में आज हल्की तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 100 अंकों से अधिक बढ़कर 85300 के स्तर पर पहुंच गया जबकि निफ्टी भी 50 अंकों की मजबूती के साथ 26100 पर कारोबार करता दिखा। बैंकिंग और एनर्जी सेक्टर में खरीदारी देखने को मिली जबकि IT और फार्मा सेक्टर में दबाव रहा। इसी बीच फुजियामा पावर सिस्टम्स की लिस्टिंग कमजोर रही। शेयर BSE पर 4.21% टूटकर 218.40 रुपए पर और NSE पर 3.5% गिरकर 220 रुपए पर खुला। इसका इश्यू प्राइस 228 रुपए तय किया गया था। रूस से तेल आयात में गिरावट भारत की नई रणनीति का असर अमेरिका द्वारा लगाए गए 50% टैरिफ के बीच सितंबर 2025 में भारत का रूसी कच्चे तेल का आयात काफी कम हुआ है। वैल्यू में 29% और वॉल्यूम में 17% तक की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि सरकार के ट्रेड डेटा के अनुसार यह कमी अमेरिका के टैरिफ के कारण नहीं बल्कि भारत की पहले से चल रही डाइवर्सिफिकेशन रणनीति का हिस्सा है। पिछले 10 महीनों में से 8 महीनों में भारत ने रूसी तेल आयात में कटौती की है जिनमें पांच महीनों में गिरावट 20% से अधिक रही। WhatsApp में बड़ी सुरक्षा खामी 3.5 अरब यूजर्स के नंबर खतरे में व्हाट्सएप से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। वियना यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने दावा किया है कि प्लेटफॉर्म में मौजूद एक सुरक्षा कमजोरी के कारण दुनिया के 3.5 अरब से अधिक यूजर्स के फोन नंबर जोखिम में हैं। इसके चलते यूजर की प्रोफाइल फोटो स्टेटस और अबाउट सेक्शन में दी गई निजी जानकारी लीक हो सकती है। सोना-चांदी की कीमतों में उछाल निवेशकों की रुचि बढ़ी कीमती धातुओं में एक बार फिर तेजी देखी गई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार सोना 1704 रुपए चढ़कर 123884 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है। वहीं चांदी में 4414 रुपए की जबरदस्त बढ़त दर्ज की गई और यह 158120 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई। निवेशकों की बढ़ती मांग और वैश्विक बाजारों के रुझान इसका प्रमुख कारण माना जा रहा है। Meta की सुपर AI टीम में चीन का दबदबा 11 में 7 वैज्ञानिक चीनी मेटा के CEO मार्क ज़करबर्ग की सुपर इंटेलिजेंस लैब को लेकर नई जानकारी सामने आई है। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार इस प्रोजेक्ट पर काम करने वाले 11 वैज्ञानिकों में से सभी प्रवासी हैं। इनमें से 7 चीन के हैं जबकि शेष 4 भारत ब्रिटेन दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया से आते हैं। यह खुलासा इसलिए अहम है क्योंकि अमेरिका में कई अधिकारी चीन को AI के क्षेत्र में सबसे बड़ा खतरा मानते हैं जबकि अमेरिकी AI इनोवेशन में चीनी वैज्ञानिकों की महत्वपूर्ण भूमिका बनी हुई है। अदाणी ने जीती JP एसोसिएट्स की बोली 14535 करोड़ में अधिग्रहण दिवालिया जयप्रकाश एसोसिएट्स को खरीदने की रेस में अदाणी एंटरप्राइजेज ने वेदांता और डालमिया सीमेंट को पछाड़ दिया है। कंपनी ने 14535 करोड़ रुपए की बोली लगाई जिसे कर्जदाताओं की समिति ने 89% वोटों के साथ मंजूरी दी। 19 नवंबर को कंपनी को समाधान प्रक्रिया के लिए आशय पत्र सौंपा गया। यह मंजूरी कंपनी के पुनर्गठन की दिशा में बड़ा कदम मानी जा रही है।