पीएमश्री हेली टूरिज़्म की उड़ानें शुरू मध्यप्रदेश में पीएमश्री हेली पर्यटन सेवा आज से नियमित रूप से शुरू हो गई है। पर्यटक कान्हा बांधवगढ़ सतपुड़ा टाइगर रिज़र्व के साथ धार्मिक और वेलनेस स्थलों तक हेलिकॉप्टर से सफर कर सकेंगे। सप्ताह में 5 दिन उड़ानें होंगी। इसकी शुरुआत के साथ एमपी देश का पहला राज्य बन गया है जो इंटर-स्टेट हेली सेवा संचालित करेगा। यह सेवा भोपाल इंदौर उज्जैन और जबलपुर को महाकाल ओंकारेश्वर अमरकंटक और प्रमुख नेशनल पार्कों से जोड़ेगी। सरदार पटेल 150वीं जयंती: यूथ एकता यात्रा एमपी से गुज़रेगी सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर निकल रही यूथ (एकता) यात्रा 24 से 26 नवंबर तक मध्यप्रदेश से होकर गुजरेगी। सीएम डॉ. मोहन यादव ने अधिकारियों को पूरे रूट पर गरिमा और सम्मान के साथ स्वागत करने के निर्देश दिए। इस यात्रा में एमपी छत्तीसगढ़ आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र के 385 युवा शामिल होंगे और उनके साथ 11 बसें व 4 कारों का काफिला चलेगा। सांची विधानसभा में BJP का अंदरूनी विवाद ऑडियो वायरल सांची विधानसभा के सलामतपुर मंडल में बीजेपी मीडिया प्रभारी हरिओम साहू का ऑडियो सामने आया है जिसमें वे चौकी प्रभारी से शराब की बोतल मांगते सुनाई देते हैं। मांग पूरी न होने पर उन्होंने CM हेल्पलाइन में शिकायत कर दी। यह घटना पार्टी की आंतरिक राजनीति में हलचल पैदा कर रही है। चौकी प्रभारी ने ऑडियो की पुष्टि की है। रतलाम में SIR सर्वे टीम पर पथराव रतलाम के बासिंद्रा गांव में SIR सर्वे के लिए गई प्रशासनिक टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। पथराव में नायब तहसीलदार और BLO घायल हो गए जिन्हें मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। यह घटना सैलाना विधानसभा क्षेत्र की है। भोपाल स्कूल में छात्र के साथ मारपीट प्रिंसिपल पर FIR भोपाल के गुरुनानक हायर सेकेंडरी स्कूल में 12 वर्षीय छात्र के साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार का गंभीर मामला सामने आया है। परिजनों ने प्रिंसिपल पर थप्पड़ मारने और धमकाने का आरोप लगाया। बच्चे के चेहरे पर चोट के निशान मिले और वह बेहोश हो गया था। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंदौर में स्विमिंग कोच की आत्महत्या लिव-इन पार्टनर हिरासत में इंदौर के राऊ क्षेत्र के पलाश परिसर में बुधवार देर रात 33 वर्षीय स्विमिंग कोच ने छठवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना रात करीब 1 बजे की है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और महिला के लिव-इन पार्टनर असीम राजन को हिरासत में ले लिया है। दोनों पिछले 10 साल से साथ रह रहे थे। आत्महत्या के कारणों की पुष्टि नहीं हुई है फिलहाल पुलिस दोस्तों और परिवार से पूछताछ कर रही है। वीडियो कॉल के बाद 24 वर्षीय महिला ने फांसी लगाई इंदौर के एरोड्रम क्षेत्र में बुधवार शाम 7 बजे 24 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फांसी लगाने से ठीक पहले उसने अपने पति शिवा को वीडियो कॉल किया था। कॉल में महिला को फंदा लगाते देख पति ने तुरंत मालिक को जानकारी दी लेकिन जब तक मदद पहुंची तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि परिवार में लगातार हो रही मौतों के कारण वह लंबे समय से डिप्रेशन में थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। रिकॉर्डतोड़ ठंड ने घेरा एमपी कई शहर 10 डिग्री के नीचे पहाड़ों पर बर्फबारी के असर से मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। शाजापुर 6.4 डिग्री के साथ सबसे ठंडा रहा। भोपाल इंदौर जबलपुर और उज्जैन सहित 15 शहरों में तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा। आज 6 जिलों में कोल्ड वेव चलेगी। इस नवंबर ने पिछले कई दशकों के ठंडे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।