तेंदुए ने किया गाय का शिकार ग्रामीणों में दहशत स्कॉलरशिप के पैसों से अंकित ने खरीदी थी रिवॉल्वर पेयजल सुधार के लिए शुरू हुआ पाइपलाइन विस्तार कार्य इंदिरा जयंती पर कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि बंद ओपन कास्ट खदान में अवैध कोयला चोरी का पर्दाफाश मोहखेड विकासखंड के अंतर्गत आने वाले वन ग्राम पिपरिया में मंगलवार की मध्य रात्रि तेंदुए ने एक गाय का शिकार कर दिया। जानकारी के अनुसार पीड़ित ग्रामीण सियाराम पिता नजर सिंह की गाय कोठे में बंधी हुई थी तभी अचानक आए तेंदुए ने हमला कर उसे मार दिया।मोड़डोंगरी से लगभग 15 किलोमीटर दूर स्थित यह क्षेत्र घने जंगलों से घिरा हुआ है। घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से आसपास तेंदुए की हलचल देखी जा रही थी लेकिन आधी रात को हुए इस हमले ने सभी को भयभीत कर दिया है। देहात पुलिस ने अवैध हथियार तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में दो आरोपियों को देशी पिस्टल सहित गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की।टीआई गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि आरोपी अंकित झिनझोनकर ने अपनी स्कॉलरशिप के 18000 रुपये देकर एक साल पहले यह पिस्टल खरीदी थी। यह हथियार उसे हर्ष उर्फ अनुराग तिवारी ने बेचा था जिस पर हत्या मारपीट और आर्म्स एक्ट के कई मामले पहले से दर्ज हैं और वह हाल ही में जेल से जमानत पर रिहा हुआ था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रोहना बायपास इलाके में घेराबंदी कर अंकित को दबोचा और पिस्टल बरामद की। पूछताछ में हर्ष का नाम सामने आने पर उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है ओर दोनों को न्यायालय में पेश कर आगे की जांच जारी है। शहर के वार्ड नंबर 45 में अमृत योजना के तहत 25 लाख रुपये की लागत से होने वाले पाइपलाइन विस्तार कार्य का भूमिपूजन महापौर विक्रम अहके और मंडल अध्यक्ष लीला बजोलिया ने किया। महापौर ने कहा कि सांसद के प्रयासों से पेयजल संबंधी समस्याओं के समाधान हेतु यह महत्वपूर्ण कार्य स्वीकृत हुआ है। उन्होंने बताया कि नगर निगम जनता की आवश्यकताओं को प्राथमिकता देकर विकास कार्यों को गति दे रहा है। मंडल अध्यक्ष ने कहा कि पाइपलाइन विस्तार से वार्डवासियों की वर्षों से चली आ रही पेयजल समस्या का समाधान होगा। छिंदवाड़ा में शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा श्रीमती इंदिरा गांधी की जयंती पर कांग्रेसजनों ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने इंदिरा गांधी को साहस मजबूत नेतृत्व और निर्णायक फैसलों के लिए याद करते हुए उन्हें देश की आयरन लेडी बताया।नेताओं ने कहा कि बैंकों के राष्ट्रीयकरण से लेकर गरीबी हटाओ अभियान तक इंदिरा गांधी के योगदान को देश हमेशा याद रखेगा। कार्यक्रम को कई वक्ताओं ने संबोधित किया और उनकी जीवन प्रेरणा को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। थाना चांदामेटा पुलिस ने इकलहरा बंद ओपन कास्ट कोयला खदान में लंबे समय से चल रही अवैध कोयला चोरी का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों सादाब खान शब्बीर खान और छोटू उर्फ सुलेमान शाह को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अजय पाण्डे के निर्देशन में की गई कार्रवाई में आरोपियों के पास से कोयला खुदाई की सामग्री चोरी का कोयला तथा परिवहन में उपयोग की जाने वाली स्कूटर जब्त की गई। आरोपियों ने 3–4 महीनों में हजारों रुपये का कोयला चोरी कर बेचने की बात कबूल की है। वही एक आरोपी शेख शाहिद फरार है जिसकी तलाश जारी है। बुधवार को नगर निगम आयुक्त के निर्देश पर गांधी गंज क्षेत्र में पालिथीन और डिस्पोज़ेबल सामग्री बेचने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए 15 किलो अमानक पालिथीन डिस्पोज़ल गिलास व प्लास्टिक चम्मच जप्त किए। पाँच दुकानदारों के खिलाफ नियम विरुद्ध पालिथीन उपयोग करने पर 3500 रुपये का चालान बनाया गया। नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 के अंतर्गत वर्ल्ड टॉयलेट डे पर शहर के प्रमुख सार्वजनिक शौचालयों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया। महापौर विक्रम अहके और आयुक्त सी.पी. राय के निर्देश पर स्वच्छता टीम ब्रांड एंबेसडर और सफाई कर्मियों ने सभी चयनित शौचालयों की गहन साफ-सफाई की। स्कूल बच्चों ने शौचालय उपयोग व स्वच्छ आदतों पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर नागरिकों को जागरूक किया जबकि स्वच्छता मित्रों ने आकर्षक रंगोलियों के माध्यम से स्वच्छ संदेश दिए। अभियान के दौरान केयरटेकरों को उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित भी किया गया। थाना अमरवाड़ा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दहेज प्रताड़ना के 20 साल पुराने प्रकरण में वांछित 10000 रुपये इनामी स्थायी वारंटी मुकेश जैन को शहडोल जिले के बुढार से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक अजय पाण्डेय द् के निर्देश के बाद गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर आरोपी को पकड़ा। कार्रवाई में उपनिरीक्षक विजेंद्र मार्को करतार सिंह और आरक्षक संजीव टेकाम की अहम भूमिका रही। इनर व्हील क्लब द्वारा वृद्धाश्रम में नेत्र एवं दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। नेत्र विशेषज्ञ डॉ. राहुल कोठारी ने मरीजों की आंखों की जांच कर मोतियाबिंद ऑपरेशन व चश्मे की आवश्यकता बताई। डॉ. संगीता बग्गा ने दंत परीक्षण किया। क्लब सदस्य शोभा गौड़ और सुधा रानी पाटनी ने वृद्धजनों को ऊनी मोजे टोपी और दस्ताने वितरित किए। क्लब द्वारा जरूरतमंद मरीजों को ऑपरेशन के साथ चश्मे भी उपलब्ध कराए जाएंगे। कार्यक्रम क्लब अध्यक्ष श्वेता पाटनी घई के निर्देशन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ जिसमें सभी पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे। बुधवार को महारानी लक्ष्मीबाई कन्या विद्यालय की एनएसएस इकाई ने राष्ट्रीय नशा मुक्ति अभियान की पाँचवीं वर्षगांठ पर जागरूकता रैली निकाली। प्राचार्य अलका श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में राघवेंद्र वसूले ने छात्राओं को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। रैली विद्यालय से शुरू होकर गर्ल्स कॉलेज और फव्वारा चौक होते हुए वापस विद्यालय पहुँची। छात्राओं ने नशा मुक्ति से जुड़े नारे और जागरूकता गीत प्रस्तुत किए।