पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में हॉकफोर्स के निरीक्षक शहीद सीएचएमओ साहब: चांगोटोला मे चल रही अवैध क्लीनिकपैथालाजी मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर पहुंचे बालाघाट स्वदेशी मेला सहित अन्य कार्यक्रमों में शामिल हुए मध्यप्रदेश–छत्तीसगढ़–महाराष्ट्र की सीमा पर बुधवार तड़के हॉक फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई जिसमें हॉक फोर्स के निरीक्षक आशीष शर्मा शहीद हो गए। 40 वर्षीय निरीक्षक शर्मा को गोली लगने पर डोंगरगढ़ अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। कोहापानी जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर संयुक्त ऑपरेशन चलाया जा रहा था। नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले। आशीष शर्मा दो वीरता पदक से सम्मानित थे और कई सफल अभियानों का हिस्सा रह चुके थे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उनकी वीरता को नमन करते हुए शोक संवेदना व्यक्त की। नगर सहित जिले भर में कई वर्षो से आयुर्वेदिक डिग्री की आड़ में एलोपैथिक का सरेआम ईलाज किया जा रहा है। इस ईलाज को न अभी तक स्वास्थ्य विभाग के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ने रोक पाए और न ही उन लोगो पर कोई कार्यवाही की गई। जिसका दंश ग्रामीणो को भोगना पड़ रहा है। हम बात कर रहे है नगर के कोसमी ग्राम की जहां लिल्हारे क्लिनीक संचालित की जा रही है और संचालक के द्वारा अधिकांश मात्रा में दवाईयां बिना लाईसेंस के रखी जा रही है वही दूसरी चोगोटोला ग्राम के डा चौहान क्लिनिक का सामने आया है जो कक्षा १२ वी पढ़ाई करने के बाद आयुर्वेदिक की डिग्री हासिल कर ग्रामीण अंचल में अपना कारोबार चलाने के लिए एक डाक्टर के रूप मे पेश आ रहे है जबकि इनके द्वारा छोटे से कमरे मे क्लीनिक संचालित कर रहे है वही दूसरी ओर अवैध पैथोलाजी भी संचालित कर रहे है। जिस पर मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी परेश उपल्लव के द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही नही की गई है। मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर 19 नवंबर को एक दिवसीय प्रवास पर बालाघाट पहुंचे और स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल हुए। सुबह सर्किट हाउस में उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। दोपहर में तोमर ने स्वदेशी जागरण मंच द्वारा आयोजित स्वदेशी मेले में हिस्सा लिया। संबोधन में उन्होंने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि देश की तरक्की स्वदेशी अपनाने से ही संभव है। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान भारत ने स्वयं की वैक्सीन विकसित कर न केवल अपने नागरिकों को सुरक्षा दी बल्कि कई देशों विशेषकर गरीब राष्ट्रों को भी निःशुल्क वैक्सीन उपलब्ध कराकर मानवता की सेवा की। जिले को नशामुक्त बनाने के उद्देश्य से बुधवार को भगवती मानव कल्याण संगठन द्वारा नशामुक्त बालाघाट जन जागरण पदयात्रा निकाली गई। कमला नेहरू महिला मंडल सभागार से शुरू हुई यह रैली सद्गुरुदेव परमहंस श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के मार्गदर्शन में आयोजित हुई। रैली में बालाघाट के साथ मंडला जबलपुर डिंडोरी और गोंदिया से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए रैली आम्बेडकर चौक पर संपन्न हुई जहां नशे के दुष्प्रभावों पर वक्ताओं ने विचार रखे। प्रमुख रूप से सौरभ द्विवेदी और आशीष शुक्ला उपस्थित रहे। रैली के दौरान कई मुख्य चौराहों पर ट्रैफिक जाम भी लगा। रामपायली थाना क्षेत्र के ग्राम बोदलकसा निवासी २७ वर्षीय युवक की ट्रेक्टर में दबने से चोट आने पर जिला अस्पताल लाते समय मौत हो गई। मामले की तहरीर अस्पताल पुलिस चौकी को मिलने पर पुलिस ने मृतक अतित पिता रामनाथ बिसेन के शव का पंचनामा कर १९ नवम्बर की सुबह पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। इस संबंध में मृतक के पिता रामनाथ बिसेन ने बताया कि पुत्र अतित बिसेन मंगलवार की शाम नाहरवानी से बोदलकसा आ रहा था। नाहरवानी के समीप ट्रेक्टर पलटने से अतित ट्रेक्टर की चपेट में आने से घायल हो गया जिसे वारासिवनी लाया गया। वारासिवनी से जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां पहुंचने पर डॉक्टर ने मृत होना बताया। पुलिस ने शून्य पर मर्ग कायम कर डायरी जांच के लिये संबंधित थाना को भेजी जाएंगी। बालाघाट जिले में पहली बार 19 नवंबर को खेलो इंडिया विमेंस लीग पेंचक सिलाट टूर्नामेंट का आयोजन शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के सभाहॉल में किया गया। यह प्रतियोगिता सभी महिला खिलाडिय़ों के लिए पूरी तरह से निशुल्क थी। इस लीग स्पर्धा में मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से करीब 300 महिला खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया।एसोसिएशन के सचिव प्रवीण नन्हेट ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य महिलाओं को खेलों के क्षेत्र में आगे बढऩे का अवसर प्रदान करना और आत्मरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। इस आयोजन से जिले की महिला खिलाडिय़ों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए एक बेहतर मंच मिलेगा।