पेट्रोल डलाते ही बाइक पर लगी आग बाल बाल बचें लोग सेवा व सद्भाव के साथ मनाया गया कमलनाथ का जन्मदिन निगम अध्यक्ष सोनू मागो ने भोपाल जाकर पूर्व मुख्यमंत्री को दी बधाई दिल्ली बैठक में बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर सांसद ने जताई चिंता अवैध गतिविधियों की सूचना पर देर रात पुलिस ने दी दबिश मंगलवार शाम तामिया क्षेत्र की गुलमोहर कॉलोनी स्थित अमन पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने आए एक युवक की बाइक अचानक आग की लपटों में घिर गई। पेट्रोल डालने और पैसे देने के बाद युवक ने बाइक को थोड़ा दूर ले जाकर स्टार्ट किया तभी आग भड़क उठी। घटना से पंप पर अफरा-तफरी मच गई और लोग अपने वाहनों को दूर ले जाने लगे। मौके पर मौजूद पंप कर्मियों ने सूझबूझ दिखाते हुए बाइक को खींचकर पंप परिसर से बाहर किया। उनकी त्वरित प्रतिक्रिया से बड़ा हादसा टल गया। कांग्रेस ने मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का जन्मदिन सादगी और सद्भाव के साथ मनाया। सुबह अनगढ़ हनुमान मंदिर सहित कई धार्मिक स्थलों पर पूजा-अर्चना व विशेष अनुष्ठान किए गए। जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरित कर उनके स्वास्थ्य की कामना की गई। विभिन्न मंदिरों—बड़ी माता मंदिर श्रीराम मंदिर तारण तरण जैन मंदिर और सिद्ध सिमरिया धाम—में कमलनाथ के दीर्घायु होने हेतु विशेष पूजा हुई। दोपहर की धर्मसभा में पंडित मनोहर महाराज ने मंत्रोच्चार कर आशीर्वाद दिया। इसके बाद वृद्धाश्रम में केक काटकर बुजुर्गों का सम्मान किया गया और राजीव भवन में जरूरतमंदों को कंबल व टिफिन बांटे गए। नगर निगम अध्यक्ष सोनू मागो ने मंगलवार को भोपाल पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात की। उनके निवास स्थान पर जाकर पुष्पगुच्छ देते हुए जन्मदिन की बधाई दी। कमलनाथ को उन्होंने छिंदवाड़ा शहर के सभी कांग्रेस पार्षदों की तरफ से भी बधाई प्रेषित की। कमलनाथ जन्मदिन के मौके पर पूर्व सांसद नकुलनाथ भी भोपाल में उपस्थित रहे। सोनू मागो ने नकुलनाथ से भी मुलाकात की। दिल्ली में आयोजित उपभोक्ता मामले खाद एवं सार्वजनिक वितरण की महत्वपूर्ण बैठक में सांसद बंटी विवेक साहू ने बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर चिंता जताई। सांसद ने कहा कि पैकेट फूड्स फ़ास्ट फूड और सॉफ्ट ड्रिंक्स में शुगर नमक और कृत्रिम फ्लेवर की अधिक मात्रा बच्चों के स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव डाल रही है। उन्होंने बताया कि कंपनियां स्वाद बढ़ाने के लिए अत्यधिक शुगर मिलाती हैं जिससे बच्चों में मोटापा हार्मोनल असंतुलन और अन्य बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है।सांसद ने सुझाव दिया कि सरकार को कंपनियों पर नियंत्रण रखते हुए खाद्य पदार्थों में शुगर की निर्धारित सीमा तय करनी चाहिए। बैठक की अध्यक्षता कनीमोझी करुणानिधि ने की जिसमें इस मुद्दे पर विस्तृत चर्चा हुई। शहर के चन्दनगाव में संदिग्ध गतिविधियों की बढ़ती शिकायतों के बाद कोतवाली पुलिस ने देर रात दबिश दी।थाना प्रभारी आशीष धुर्वे ने मौके का निरीक्षण कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के निर्देश दिए हैं।स्थानीय लोगों का कहना है कि किराए के कुछ कमरों में देर रात तक अज्ञात लोगों का आना-जाना बढ़ गया है जिससे देह व्यापार की आशंका जताई जा रही है।पुलिस ने क्षेत्र में निगरानी तेज कर दी है और अगर अवैध गतिविधि की पुष्टि होती है तो सख्त कार्रवाई की बात कही है। छिंदवाड़ा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अवैध हथियार के मामले में 18 साल से फरार 10000 रुपये इनामी स्थायी वारंटी विजय उर्फ जूली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। विशेष टीम ने मुखबिर की सूचना पर महाराष्ट्र के संभाजी नगर में दबिश देकर आरोपी को पकड़ा। यह कार्रवाई एसपी अजय पांडेय के निर्देश और विशेष धरपकड़ टीम के संयुक्त प्रयासों से संभव हुई। पुलिस का कहना है कि वारंटियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा ताकि कानून व्यवस्था और मजबूत बन सके। मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित संभाग स्तरीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता में छिंदवाड़ा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता का आयोजन राजमाता सिंधिया शासकीय कन्या महाविद्यालय के तत्वावधान में जिला ओलंपिक एसोसिएशन मैदान पर किया गया। फाइनल मुकाबले में निकिता के दो तथा ज्योति के एक गोल की बदौलत छिंदवाड़ा ने बालाघाट को 3–0 से हराया। ज़िले में खनिज विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए रेत से भरे एक वाहन को पकड़ा।मौके पर चालक से पूछताछ की गई लेकिन वाहन से रेत की रॉयल्टी से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं मिले।अवैध रेत उत्खनन की सूचना पर टीम तुरंत मौके पर पहुँची और वाहन को जब्त कर थाने में खड़ा कराया गया।कोतवाली थाना प्रभारी आशीष धुर्वे ने बताया कि दस्तावेज़ न मिलने पर वाहन के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।प्रशासन ने कहा है कि अवैध उत्खनन पर आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी। छिंदवाड़ा पुलिस की ऑपरेशन मुस्कान के तहत एक बड़ी सफलता सामने आई है। पुलिस की विशेष टीम ने 1 साल से लापता नाबालिग बालिका को महाराष्ट्र के शिरूर पुणे से सुरक्षित दस्तयाब कर लिया है। बालिका की गुमशुदगी का मामला थाना कुंडीपुरा में दर्ज था जिस पर तेज़ी से कार्रवाई करते हुए टीम ने तकनीकी सुरागों और सतर्कता के आधार पर लोकेशन ट्रेस की।बालिका की दस्तयाबी पर घोषित 3000 रुपये के इनाम वाली टीम को पुलिस अधीक्षक अजय पांडे द्वारा सम्मानित किया जाएगा साप्ताहिक जनसुनवाई में मंगलवार को कलेक्टर हरेन्द्र नारायन के निर्देष पर अपर कलेक्टर धीरेंद्र सिंह ने 122 आवेदकों की समस्याएँ सुनीं। जिले के विभिन्न ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों से आए लोगों ने भूमि सीमांकन राजस्व अभिलेख दुरुस्ती नामांतरण आवास पट्टा पीएम आवास व किसान सम्मान निधि जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र सहित अन्य विषयों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर ने कई मामलों पर तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए और कुछ को समय-सीमा बैठक में समीक्षा हेतु चिन्हांकित किया। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनसुनवाई आयोजित की गई जिसमें एसपी अजय पांडे और एएसपी आशीष खरे ने उपस्थित होकर नागरिकों की समस्याएँ सुनीं।जनसुनवाई में भूमि विवाद साइबर अपराध यातायात एवं पारिवारिक प्रकरणों सहित कई मुद्दों पर शिकायतें दर्ज की गईं अधिकारियों ने गंभीर मामलों में तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए और संबंधित शाखाओं को मौके पर ही आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।