Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
04-Sep-2025

बाढ़ के हालात जानने पंजाब पहुंचे शिवराज OBC संगठन ने सरकारी प्रस्ताव फाड़ा बाढ़ के हालात जानने पंजाब पहुंचे शिवराज पंजाब में बाढ़ से हालात अब भी गंभीर हैं। अमृतसर गुरदासपुर और फिरोजपुर के कई गांवों में रावी और सतलुज का पानी चढ़ा हुआ है। अमृतसर के 140 गांव बाढ़ की चपेट में हैं। राज्य के हालात जानने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पंजाब पहुंच गए हैं। अमृतसर एअरपोर्ट पर उनसे गवर्नर गुलाब चंद कटारिया ने मुलाकात की। साथ ही गवर्नर ने बाढ़ पीड़ित 5 जिलों की रिपोर्ट भी सौंपी ओबीसी कुनबी सर्टिफिकेट देने के खिलाफ महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण को लेकर नया टकराव सामने आ गया है। ओबीसी संगठन के सदस्यों ठाणे जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर सरकारी प्रस्ताव की प्रतियां फाड़ीं। और भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति सरकार पर अन्याय करने का आरोप लगाते हुए नारे लगाए। इससे पहले सरकार ने मंगलवार को मराठा आंदोलनकारी नेता मनोज जरांगे की 8 में से 6 मांगें मान लीं और मराठाओं को मराठा-कुणबी जाति प्रमाणपत्र देने का निर्णय लिया। इससे मराठा समुदाय को ओबीसी कोटे में आरक्षण का लाभ मिल सकेगा। चुनाव से पहले NDA से अलग हुए दिनाकरन टीटीवी दिनाकरन की पार्टी अम्मा मक्कल मुनेत्र कड़गम (AMMK) ने बुधवार को भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन से बाहर निकलने की घोषणा की है। AMMK दूसरी पार्टी है जिसने NDA का साथ छोड़ा है। इससे पहले अन्नाद्रमुक से निष्कासित ओ पन्नीरसेल्वम ने अपने दल को गठबंधन से बाहर कर दिया था। मुठभेड़ में 2 पुलिसकर्मी शहीद पलामू में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इसमें 2 पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं। शहीद जवानों की पहचान संतन मेहता और सुनील राम के रूप में हुई है। मुठभेड़ में एक जवान रोहित कुमार घायल हैं। मुठभेड़ बुधवार देर रात मनातू थाना क्षेत्र के केदल जंगल में हुई। नागपुर में सोलर फैक्ट्री में धमाका महाराष्ट्र के नागपुर स्थित बाजारगांव स्थित सोलर इंडस्ट्रीज में बुधवार रात धमाका हुआ। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और लगभग 10 लोग घायल हो गए। घायलों में से दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। हादसे में 5 कारोबारियों की मौत पटना में सड़क हादसे में 5 कारोबारियों की मौत हुई है। बुधवार रात 1 बजे कारोबारियों की कार चलते ट्रक में पीछे से जा घुसी। हादसा परसा बाजार थाना के महोली फ्लाई ओवर के नीचे हुआ है।हादसा इतना भीषण था कि कार ट्रक के अंदर घुस गई। ट्रक के ड्राइवर को इसका पता भी नहीं चला। वह कार को घसीटते हुए 25 मीटर तक दूर तक चला गया। पंजाब-हरियाणा में बाढ़ 48 की मौत पंजाब के सभी 23 जिलों में बाढ़ आ गई है। 1655 गांवों में 3.55 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हैं। राज्य में सभी स्कूल कॉलेज और यूनिवर्सिटी की छुट्टियां 3 सितंबर से बढ़ाकर 7 सितंबर तक कर दी गई हैं। 1 अगस्त से 3 सितंबर तक बाढ़ में 37 लोगों की मौत हुई है। पठानकोट में 3 लोग लापता हैं। ऐसे बात नहीं करनी चाहिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से कहा आप भारत या चीन से इस तरह बात नहीं कर सकते। उन्होंने कहा- अमेरिका इन देशों पर ज्यादा टैरिफ और प्रतिबंध लगाकर दबाव बनाना चाहता है। चीन के विक्ट्री डे परेड में शामिल होने के बाद बुधवार को मीडिया से बात करते हुए पुतिन ने ट्रम्प प्रशासन पर एशिया की दो सबसे बड़ी शक्तियों को कमजोर करने का आरोप लगाया। किम जोंग का जूठा गिलास ले गए बॉडीगार्ड्स नॉर्थ कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन ने बुधवार को चीन की राजधानी बीजिंग में रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की। डेली मेल के मुताबिक इस मुलाकात के बाद किम जोंग के गार्ड्स उनका जूठा गिलास अपने साथ ले गए। उन्होंने उस कुर्सी-टेबल को भी सावधानी से साफ कर दिया जिस पर किम बैठ थे।