Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
03-Sep-2025

जोमैटो से खाना हुआ महंगा ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो ने प्लेटफॉर्म फीस में 20% की बढ़ोतरी कर दी है। अब ग्राहकों को हर ऑर्डर पर 10 की जगह 12 रुपए देने होंगे। यह बदलाव देशभर में लागू हो गया है। कंपनी का कहना है कि त्योहारी सीजन में बढ़ती डिमांड को पूरा करने के लिए डिलीवरी और तकनीकी सिस्टम पर अतिरिक्त खर्च करना पड़ता है। पिछले साल भी जोमैटो ने फीस 6 से बढ़ाकर 10 रुपए की थी। शेयर बाजार में गिरावट हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स 100 अंक गिरकर 80000 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी भी 50 अंक लुढ़ककर 24550 पर पहुंच गया। सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयर चढ़े जबकि 11 गिरे। महिंद्रा जोमैटो और टाटा स्टील के शेयरों में तेजी रही वहीं बजाज फाइनेंस इंफोसिस और ICICI बैंक के शेयर 1% तक गिर गए। निफ्टी में 30 शेयर गिरे और 20 चढ़े। ट्रम्प का भारत पर बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच लंबे समय तक ‘एकतरफा रिश्ता’ रहा है। उन्होंने बताया कि भारत अमेरिकी सामानों पर 100% तक का टैरिफ लगाता है। उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि हार्ले डेविडसन को भारत में 200% टैरिफ झेलना पड़ा जिसके बाद कंपनी को भारत में प्लांट लगाना पड़ा। GST काउंसिल की अहम बैठक नई दिल्ली में आज से GST काउंसिल की 56वीं बैठक शुरू हो गई है। इसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में टैक्स स्ट्रक्चर को सरल बनाने पर चर्चा होगी। प्रस्ताव है कि अब केवल दो स्लैब 5% और 18% रहेंगे जबकि लग्जरी सामानों पर 40% टैक्स लगाया जाएगा। अभी तक 4 स्लैब लागू हैं- 5% 12% 18% और 28%। टाटा कैपिटल का बड़ा IPO टाटा ग्रुप की फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी टाटा कैपिटल सितंबर के आखिरी हफ्ते में IPO लाने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस इश्यू से 17200 करोड़ रुपए जुटा सकती है। इससे कंपनी की वैल्यूएशन करीब 1.59 लाख करोड़ रुपए हो जाएगी। यह 2025 का सबसे बड़ा IPO साबित हो सकता है।