Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
03-Sep-2025

रायपुर दुर्ग भिलाई और बिलासपुर में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज कृषि से जुड़े कारोबारियों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। रायपुर के शंकर नगर में कारोबारी विनय गर्ग के घर पर ED टीम ने दबिश दी। ला विस्टा कॉलोनी में पवन पोद्दार और सतपाल छाबड़ा के घरों पर भी कार्रवाई हुई। दुर्ग जिले में पुरानी भिलाई के वसुंधरा नगर में अन्ना भूमि ग्रीन टैक्स के डायरेक्टर शिवकुमार मोदी और शांति नगर में आदित्य दिनोदिया के ठिकानों पर रेड की गई। राजिम-महासमुंद मार्ग स्थित उगम राज कोठारी के घर और दुकान पर भी ED की टीम पहुंची और उन्हें सील किया। जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम जुरूडांड में गणपति विसर्जन के दौरान बीती रात एक तेज रफ्तार बोलेरो ने श्रद्धालुओं को रौंद दिया। हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई और 25 लोग घायल हुए। बोलेरो (CG15CR1429) चालक सुखसागर वैष्णव (40 कुदमुरा) शराब के नशे में वाहन चला रहा था। पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है और अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर जशपुर विधायक रायमुनि भगत कलेक्टर रोहित व्यास और पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने राहत एवं उपचार की व्यवस्था देखी। जशपुर जिले के जुरुडांड बगीचा में गणेश विसर्जन की झांकी के दौरान हुए हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया और घायलों के त्वरित इलाज व आवश्यक मदद सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिए। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज नवा रायपुर सेक्टर-24 में छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनीज के संयुक्त मुख्यालय भवन का शिलान्यास किया। रजत जयंती वर्ष और गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर सम्पन्न इस कार्यक्रम में उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना की और भवन का थ्री-डी मॉडल अनावरण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि नया भवन अधिकारियों और कर्मचारियों की कार्यकुशलता बढ़ाएगा तीनों पावर कंपनियों के बीच समन्वय मजबूत करेगा और उपभोक्ताओं को एक ही छत के नीचे सभी सेवाएँ उपलब्ध कराएगा। इस अवसर पर उन्होंने “पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत पौधरोपण भी किया। रायपुर समेत अलग-अलग जिलों में आज कई कारोबारियों के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दबिश दी। इस कार्रवाई को लेकर राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है। मंत्री टंक राम वर्मा ने कहा कि ED की कार्रवाई एक सतत प्रक्रिया है और गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ निष्पक्ष ढंग से की जाती है। वहीं पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने ED की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। छत्तीसगढ़ में पाकिस्तानी ड्रग्स की सप्लाई को लेकर भाजपा ने सोशल मीडिया पर कांग्रेस पर हमला किया है। भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस में कई ऐसे लोग हैं जिन पर संदेह है। उन्होंने चेतावनी दी कि जल्द ही कई नाम सामने आएंगे और यह देखा जाएगा कि कौन नशे में है और कौन होश में। अजय चंद्राकर ने यह भी कहा कि पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज केवल स्पष्टीकरण देने के लिए हैं और नीति संबंधी मुद्दों पर उनका कोई हस्तक्षेप नहीं है।