उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है। मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। मुख्यमंत्री ने लगातार अधिकारियों के साथ बैठक कर हालात की समीक्षा की और सभी को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। आपदा सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि राज्य में राहत और बचाव कार्य लगातार जारी हैं। मलारी मार्ग के टमक क्षेत्र में एक पुल टूट गया है और वहां झील जैसी स्थिति बन गई है।सोनप्रयाग-गौरीकुंड मार्ग पर पत्थर गिरने से एक गाड़ी दब गई जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हुए बाकी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। रामनगर में एक बस पलट गई जिससे चार-पांच लोगों को हल्की चोटें आईं लेकिन सभी यात्री सुरक्षित हैं। ऋषिकेश में भाजपाई और कांग्रेसी एक दूसरे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के लिए सड़क पर उतर गए। हालात इस कदर हुए की भाजपाइयों और कांग्रेसियों को संभालते संभालते तीन थानों की पुलिस के पसीने छूट गए। भाजपा कार्यकर्ता जहां कांग्रेस भवन के सामने राहुल गांधी का पुतला दहन करने पर अमादा थे। वहीं कांग्रेसी वोट चोर का नारा देकर भाजपाइयों का सामना करने के लिए कांग्रेस भवन के बाहर सड़क पर डटे थे। हालांकि पुलिस ने भाजपाइयों को कांग्रेस भवन जाने से रोकने के लिए बैरिकेडिंग की थी। जिसे भाजपाइयों ने दम दिखाकर तोड़ दिया और कांग्रेस भवन के पास तक जा पहुंचे। भाजपाइयों को करीब देख कांग्रेसी भड़क गए और वह भाजपाइयों से भिड़ने के लिए आमने सामने हो गए। यहां पुलिस ने बलपूर्वक भाजपाइयों को कांग्रेस भवन जाने से रोका और कांग्रेसियों को भी भाजपाइयों के सामने जाने से रोकने का काम किया। रुड़की के केएल डीएवी डिग्री कॉलेज के मुख्य मार्ग पर बारिश के बाद सड़क के बीचो-बीच बना विशाल गड्ढा विकास कार्यों की सच्चाई बयां कर रहा है। समाजसेवी दीपक लाखवान ने इस गड्ढे को भ्रष्टाचार का रेस्टोरेंट करार देते हुए उसमें बैठकर अनोखा प्रदर्शन किया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जिस सड़क को करोड़ों की लागत से बनवाया गया था वह कुछ ही महीनों में धंस गई। यह गड्ढा महज लापरवाही नहीं बल्कि नेताओं और ठेकेदारों की मिलीभगत और कमीशनखोरी का जीता-जागता सबूत है वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2024 में भारत का 146 देशों में से 126 वां स्थान रहा। जिससे साफ जाहिर है कि हैप्पीनेस इंडेक्स में भारत दुनिया के बाकी देशों से कितना पीछे है। इसी को लेकर यूपीईएस के द्वारा हैप्पीनेस डे मनाया गया। यूपीईएस ने पहली बार इसकी शुरुआत की है। धामी सरकार ने अग्निवीरों को बड़ा तोहफा दिया है। नौकरी में 10 फीसदी आरक्षण का आदेश जारी किया है और अग्निवीर आरक्षण नियमावली को भी जारी किया गया वहीं अग्निवीर आरक्षण को लेकर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कमलेश रमन का कहना है कि केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना पर धामी सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लिया है : कांग्रेस पार्टी महिला मोर्चा द्वारा प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में देहरादून में बढ़ते महिला अपराधों के खिलाफ भाजपा कार्यालय का घेराव किया गया। यह प्रदर्शन एक रिपोर्ट के आधार पर किया गया जिसे निजी सर्वे कंपनी पी वैल्यू एनालिटिक्स ने जारी किया है। रिपोर्ट में सामने आए आंकड़ों के अनुसार देहरादून में महिला अपराधों में वृद्धि की बात कही गई है। हालांकि शुरूआत में यह खबरें आई थीं कि यह रिपोर्ट राष्ट्रीय महिला आयोग (नेशनल वुमन कमीशन ऑफ़ इंडिया) द्वारा जारी की गई है। लेकिन देहरादून के SSP ने एक प्रेस वार्ता में इस बात का खंडन करते हुए स्पष्ट किया कि यह रिपोर्ट एक निजी एजेंसी द्वारा तैयार की गई है और इसका आयोग से कोई संबंध नहीं है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि हरिद्वार में कुम्भ मेला 2027 के भव्य आयोजन की सभी तैयारियां समय करते हुए स्थायी प्रकृति के कार्य अक्टूबर 2026 तक पूर्ण किये जाएं। कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर वर्गीकृत कर उन्हें पूर्ण किये जाए। सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्यों आगे बढ़ायें। बुधवार को सचिवालय में हरिद्वार कुंभ 2027 की तैयारी के क्रम में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक के दौरान मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भव्य और दिव्य कुंभ का आयोजन कराना राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है।