Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
03-Sep-2025

शाहरुख खान की बेटी ने किसानों को अलॉट सरकारी जमीन खरीदी जांच शुरू बुरी फंसी शाहरुख खान की बेटी डिप्टी कमिश्नर ने रिपोर्ट मांगी बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान जमीन के सौदे के कारण मुश्किल में फंस गई हैं। अलीबाग के थल गांव में महाराष्ट्र सरकार ने खेती के लिए किसानों को जमीन दी थी। सुहाना ने यह जमीन खरीदी है। ऐसी जमीन खरीदने के लिए कलेक्टर की मंजूरी जरूरी होती है लेकिन सुहाना पर आरोप है कि उन्होंने जमीन खरीदने के लिए अनुमति नहीं ली और न ही कागजी प्रक्रिया पूरी की। सुहाना ने यह जमीन मुंबई के कफ परेड में रहने वाले खोटे परिवार से करीब 12.91 करोड़ रुपए में खरीदी दी। उन्होंने 77.46 लाख रुपए स्टांप ड्यूटी भी दी। ट्रांसफर 30 मई 2023 को स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के जरिए हुआ।मुंबई पुलिस के रेजिडेंट डिप्टी कमिश्नर ने इस डील की जांच के लिए अलीबाग तहसीलदार से रिपोर्ट मांगी है। बिना इजाजत ब्रांड्स ने इस्तेमाल कीं फोटोज सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में उन ब्रांड्स को लताड़ लगाई है जो बिना इजाजत एक्ट्रेस की तस्वीरें अपनी ऑफिशियल वेबसाइट में इस्तेमाल कर रहे हैं। सोनाक्षी ने साफ कहा है कि उनकी तस्वीरें डिलीट की जाएं वर्ना वो इसके खिलाफ एक्शन लेंगी। एक्ट्रेस रान्या राव पर कार्रवाई कन्नड़ फिल्म एक्ट्रेस रान्या राव पर सोने की तस्करी मामले में डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने 102 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। DRI के सूत्रों के अनुसार सह-आरोपी तरुण कोंदराजु पर 63 करोड़ रुपए और ज्वैलर्स साहिल सकरिया जैन और भरत कुमार जैन पर 56-56 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया। जॉली एलएलबी-थ्री फिल्म विवादों में घिरी फिल्म जाॅली एलएलबी-3 में जस्टिस और वकील के बीच फिल्माए गाने पर अपत्ति दर्ज करवाते हुए मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। 9 सिंतबर को इसकी सुनवाई होगी। याचिका जबलपुर निवासी अधिवक्ता प्रांजल तिवारी की ओर से दायर की गई है जिसमें एडवोकेट प्रमोद सिंह तोमर और आरजू अली पैरवी करेंगे।