Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
04-Sep-2025

उमंग सिंघार बोले हम आदिवासी हैं हिंदू नहीं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बुधवार को छिंदवाड़ा में कहा कि गर्व से कहो हम आदिवासी हैं हिंदू नहीं। मैं कहता हूं शबरी ने राम को बेर खिलाए थे वह शबरी आदिवासी थी। सिंघार ने कहा कि आदिवासी नेताओं को केवल अपने परिवार के लिए ही नहीं बल्कि पूरे समाज के उत्थान के लिए काम करना चाहिए। नेता प्रतिपक्ष ने कहा चाहे वे सरपंच हों जिला पंचायत सदस्य हों विधायक हों या अधिकारी सभी को समाज के प्रति जिम्मेदारी निभानी होगी। उमंग सिंघार मध्यप्रदेश आदिवासी विकास परिषद की जिला कार्यकारिणी की बैठक और राष्ट्रीय करमडार पूजा कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। किसानों की लाइन देख कष्ट हो रहा सतना से भाजपा सांसद गणेश सिंह ने बुधवार को खाद वितरण व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने एक पत्र जारी कर किसानों की परेशानियों को उजागर किया है। सांसद ने कहा कि किसानों को खाद के लिए लंबी लाइनों में खड़ा होना पड़ रहा है। इस पत्र के आधार पर विपक्ष खासकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को सरकार के प्रति और मुखर होने का मौका मिल गया है। डीजीएम दीपक लांबा पर भ्रष्टाचार के आरोप दिल्ली से आई सीबीआई की टीम ने जबलपुर में बुधवार रात ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की जीआईएफ (ग्रे आयरन फाउंड्री) में छापा मारा है। छापे में आपत्तिजनक रिकॉर्ड बरामद हुए हैं। कुछ डिजिटल साक्ष्य भी टीम के हाथ लगे हैं। सीबीआई फैक्ट्री में पदस्थ डिप्टी जनरल मैनेजर दीपक लांबा को फैक्ट्री से अपने साथ वाहन में बिठाकर किसी गोपनीय स्थान पर ले गई। यहां उनसे पूछताछ के बाद हिरासत में लेकर दिल्ली ले गई है। आरोप है कि डीजीएम दीपक लांबा ने महाराष्ट्र में पोस्टिंग के दौरान ठेकेदार के साथ मिलकर बड़ा भ्रष्टाचार किया था। प्रदेश में बारिश के बीच निकाले गए डोल बुधवार को डोल ग्यारस पर इंदौर-उज्जैन समेत पूरे प्रदेश में बारिश के बीच डोल निकाले गए। डोल के साथ में झांकियां भी हैं। बड़ी संख्या में लोग आयोजन में शामिल हैं। शाम को भैरवगढ़ क्षेत्र स्थित बाबा महाकाल के सेनापति श्री काल भैरव मंदिर से बाबा काल भैरव की सवारी राजसी वैभव के साथ धूमधाम से निकली। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी उज्जैन के डोल ग्यारस समारोह में शामिल हुए। 250करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी प्रदेश में मेडिकल डिवाइस और अन्य सामग्री सप्लाई करने और जांच करने के नाम पर बोगस बिलिंग करने के मामले में आयकर विभाग द्वारा की जा रही छापेमारी में अब तक ढाई सौ करोड़ रुपए की टैक्स चोरी उजागर हो चुकी है।इस मामले में सबसे अधिक टैक्स चोरी भोपाल के साइंस हाउस और राजेश गुप्ता के दफ्तर व आवास पर की जा रही कार्यवाही में सामने आई है। इंदौर के डी सेंट मेडिकल्स के यहां भी बड़ी टैक्स चोरी का खुलासा हुआ है। इंदौर में बारिश से कान्ह उफनी मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से मध्यप्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है। इंदौर में बुधवार रात से हो रही बारिश गुरुवार को भी जारी है। यशवंत सागर डैम के 2 गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। कृष्णपुरा पुल के पास कान्ह नदी का जलस्तर बढ़ने से दो लोग फंस गए थे। जिन्हें नगर निगम और पुलिस की टीम ने रेस्क्यू किया।