शेयर बाजार में मजबूती जीएसटी में बदलावों के बाद आज शेयर बाजार में मजबूती देखने को मिली। सेंसेक्स 400 अंक चढ़कर 81100 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 100 अंक बढ़कर 24800 के पार पहुंच गया। आज ऑटो और FMCG सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी दर्ज की गई है। निफ्टी ऑटो इंडेक्स 2% और FMCG इंडेक्स 1.5% ऊपर चढ़ा जबकि रियल्टी इंडेक्स भी करीब 1% मजबूत हुआ। 💰 GST स्लैब में बड़ा बदलाव जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है। अब 4 की जगह केवल दो स्लैब रहेंगे—5% और 18%। यह बदलाव 22 सितंबर से लागू होंगे। दूध रोटी पराठा और कई फूड आइटम टैक्स फ्री हो जाएंगे। वहीं हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस पर भी टैक्स नहीं लगेगा। लग्जरी आइटम और तंबाकू पर अब 40% GST देना होगा। 🥇 सोना-चांदी के दाम रिकॉर्ड पर सोना ₹1597 बढ़कर ₹1.06 लाख प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। वहीं चांदी भी ₹387 बढ़कर ₹123220 प्रति किलो बिक रही है। इस साल सोना अब तक ₹29859 महंगा हो चुका है। 📱 रिलायंस जियो का नया रिकॉर्ड रिलायंस जियो ने 50 करोड़ यूजर्स का आंकड़ा पार कर लिया है। यह संख्या अमेरिका ब्रिटेन और फ्रांस की कुल आबादी से भी ज्यादा है। जियो ने अपनी 9वीं एनिवर्सरी पर ग्राहकों के लिए कई ऑफर्स लॉन्च किए हैं। जियो अब दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल डेटा नेटवर्क बन चुका है। 💊 दवा उद्योग को राहत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने फार्मा और क्लीनिकल रिसर्च सेक्टर के लिए नियम आसान करने का प्रस्ताव दिया है। न्यू ड्रग्स एंड क्लीनिकल ट्रायल्स रूल्स-2019 में बदलाव के तहत अब टेस्ट लाइसेंस के लिए लंबा इंतजार नहीं करना होगा। आवेदनकर्ता केवल अथॉरिटी को सूचना देकर काम शुरू कर सकेंगे। इसके अलावा लाइसेंस प्रोसेसिंग की अवधि 90 दिन से घटाकर 45 दिन कर दी गई है।