Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
20-May-2025

अंकिता भंडारी हत्याकांड: 30 मई को आएगा फैसला देश की निगाहें कोर्ट पर लगभग दो साल तक सुनवाई के बाद अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में कोटद्वार स्थित अपर जिला एवं सत्र न्यायालय (एडीजे कोर्ट) में सुनवाई पूरी हो गई है।अदालत 30 मई को मामले में फैसला सुना सकती है। इस बहुचर्चित हत्याकांड में अदालत के फैसले पर उत्तराखंड के साथ ही देश के लोगों की निगाहें टिकी हैं। सोमवार को हुई सुनवाई के दौरान अभियोजन के अधिवक्ता विशेष लोक अभियोजक अवनीश नेगी ने बचाव पक्ष की बहस का जवाब दिया। अदालत में जवाब देते हुए कहा कि अभियोजन पक्ष ने इस मामले की बखूबी साबित किया है। उन्होंने तीनों हत्यारोपियों को कठोरतम सजा देने की मांग की। अदालत ने दोनों पक्षों की बहस व दलीलें सुनने के बाद फैसला सुनाने के लिए 30 मई की तिथि निर्धारित कर दी हैसोमवार को अदालत में सुनवाई के दौरान तीनों हत्यारोपी पुलकित आर्य सौरभ भास्कर व अंकित गुप्ता संबंधित जनपदों की जेलों से अदालत में हाजिर हुए। पटेल नगर थाना क्षेत्र में एक मामला सामने आया है। जिसमें देर रात चार दोस्त घर की छत पर बैठकर पार्टी कर रहे थे इस दौरान अमन नाम के युवक ने 32 बोर का तमंचा निकाला जिसकी मैगज़ीन निकालने के बाद वह खाली फायर करता रहा। लेकिन मैगजीन में एक गोली बची हुई थी जिसके चलने से साथ ही के दोस्त सागर नाम के युवक के गोली लग गई। हालांकि उसे अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे अमृत घोषित कर दिया। मामले को लेकर एसएसपी देहरादून ने बताया कि अमन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और तलाश की जा रही है बाकी सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी उत्तराखंड की मित्र पुलिस द्वारा ड्रग फ्री देवभूमि अभियान चलाया जा रहा है जिसके चलते देहरादून जनपद के देहात क्षेत्र सहसपुर में पुलिस ने एक नशा तस्कर को 104.02 ग्राम की अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। इस बात को लेकर एसपी विकासनगर रेनू लोहानी ने कहा कि इस स्मैक की कीमत अंतराष्ट्रीय बाज़ार में लगभग 31 लाख रुपए है। साथ ही उन्होंने कहा कि अभियुक्त उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर का निवासी है जिसने पूछताछ में स्मैक की तस्करी करने का खुलासा किया है और उस पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ऑपरेशन सिंदूर की सफलतम गाथा को अब मदरसों के बच्चे भी अपने पाठ्यक्रम में पड़ सकेंगे। आपको बता दें कि मदरसा शिक्षा बोर्ड परिषद उत्तराखंड के अध्यक्ष मुफ्ती शमून काजमी ने एक प्रतिनिधिमंडल के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की इस दौरान उन्होंने रक्षा मंत्री को भारतीय सेना के सफलतम ऑपरेशन सिंदूर की बधाई दी वहीं भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम के प्रतीक ऑपरेशन सिंदूर को मदरसा बोर्ड के पाठ्यक्रम में लागू करने की बात भी कही। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में स्वास्थ्य विभाग की ढिलाई के बावजूद जिलाधिकारी के निर्देश पर जसपुर क्षेत्र में सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। कल पतरामपुर में दो मेडिकल स्टोरों को सील किया गया जहाँ एक्सपायरी और अप्रभावी दवाएं मिली थीं आज अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में टीम ने जसपुर तहसील कार्यालय पहुँचकर तहसील और पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर बिना पंजीकरण और मानकों को पूरा न करने वाली तीन लैबों को सील कर दिया। इस औचक कार्रवाई से अपंजीकृत लैब संचालकों में हड़कंप मच गया और कई अपनी लैब बंद कर फरार हो गए। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की टीम कथित तौर पर केवल पाँच संस्थानों पर कार्रवाई का लक्ष्य लेकर आई थी जिसमें से वे दो तक पहुँचने में नाकाम रहे।