जिस कंपनी के ड्रोन पाकिस्तान ने भारत पर गिराए थे वही कंपनी भोपाल और इंदौर में कर रही काम मंत्री विजयवर्गीय ने दिए जांच के आदेश भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष के दौरान तुर्किए द्वारा पाकिस्तान की मदद किए जाने के बाद वहां की कंपनियों का विरोध शुरू हो गया है। मप्र सरकार के केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि भोपाल और इंदौर मेट्रो परियोजनाओं में असिस गार्ड’ कंपनी वर्तमान में डिजिटल सिस्टम का कार्य कर रही है।इन परियोजनाओं में मेट्रो स्टेशनों पर लगे एफसी (ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन) गेट्स भी इसी कंपनी द्वारा लगाए गए हैं। इस कंपनी को लेकर अधिकारियों को जांच के आदेश दिए हैं। यदि कंपनी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से भारत विरोधी तत्व है तो इसे प्रतिबंधित किया जाएगा। मोहन यादव कैबिनेट पहुंची सराफा चौपाटी खाया भुट्टे का कीस सोमवार शाम को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपनी कैबिनेट के साथ इंदौर पहुंचे। राजवाड़ा पर सीएम ने भारतीय जनता पार्टी इंदौर द्वारा लगाई गई कैबिनेट बैठकों के प्रमुख विकासात्मक निर्णयों पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।सीएम राजेंद्र नगर स्थित लता मंगेशकर सभागृह पहुंचे। वहां डॉ. मोहन यादव अपनी कैबिनेट के साथ मां अहिल्या के जीवन प्रसंग पर आधारित नाट्य मंचन देखा। फिर रात को सराफा चौपाटी जाकर व्यंजनों का लुत्फ उठाया। एमपीआईडीसी के ईडी से मिले कंपनी के अफसर पैनासोनिक एनर्जी पीथमपुर में अपने प्रोजेक्ट का विस्तार करना चाहती है। कंपनी के अधिकारी सोमवार को इंदौर पहुंचे और नए निवेश पर मप्र इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के कार्यकारी संचालक से मिले। कंपनी अपने पीथमपुर स्थित प्लांट में लगभग 285 करोड़ का निवेश करने जा रही है। कंपनी के तकाशी मुशिगा वॉइस प्रेसीडेंट रितु घोस एसोसिएट डायरेक्टर व हर्ष अग्रवाल चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर ने एमपीआईडीसी के कार्यकारी संचालक हिमांशु प्रजापति के साथ नए निवेश पर चर्चा की। सुधीर शर्मा के खिलाफ दर्ज सभी एफआईआर रद्द हाई कोर्ट ने व्यापमं घोटाले से जुड़े चार मामलों में सीआरआईएसपी (सेंटर फॉर रिसर्च एंड इंडस्ट्रियल स्टाफ परफॉर्मेंस) के पूर्व चेयरमैन सुधीर शर्मा के खिलाफ दर्ज सभी एफआईआर रद्द कर दी हैं। मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सुरेश कुमार कैत और जस्टिस विवेक जैन की डिवीजन बेंच ने यह फैसला सुनाया। विस्तृत आदेश आना बाकी है।सुधीर शर्मा पर सीबीआई ने व्यापमं घोटाले के तहत उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा 2012 पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2012 संविदा शिक्षक वर्ग-2 परीक्षा 2011 और वनरक्षक परीक्षा 2013 में अनियमितताओं को लेकर चार केस दर्ज किए थे। विजय शाह के मामले में जांच के लिए एसआईटी गठित भारतीय सेना की अफसर कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देने वाले मंत्री कुंवर विजय शाह के मामले में जांच के लिए एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) का गठन कर दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार इसके आदेश दिए थे। जिसके बाद डीजीपी कैलाश मकवाना ने सोमवार रात को जांच के लिए एसआईटी का गठन कर इसका आदेश जारी कर दिया। एमपी से गुजर रही टर्फ आंधी-बारिश का दौर मध्यप्रदेश में लगातार 20वें दिन मंगलवार को भी आंधी-बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग ने भोपाल इंदौर ग्वालियर समेत 40 जिलों में तेज आंधी चलने और बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। इससे पहले सोमवार को 20 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई। इंदौर के महू और बड़वानी में तो घरों की टिन शेड भी उड़ गईं।