अशोक बजाज के घर जीएसटी की रेड सरकारी सीमेंट की कालाबाजारी में फंसे आदेश किया मगर अमल नहीअब एडीएम जांचेंगे जिम्मेदार कौन होगी कार्यवाही दिन में धूप से परेशान तो शाम को बारिश ने किया हलाकान बालाघाट के सर्किट हाउस रोड स्थित अशोक बजाज के निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स में जीएसटी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छापा मारा। यह कार्रवाई मोना खोबरागड़े की शिकायत पर की गई जिसमें सरकारी सीमेंट के दुरुपयोग और जीएसटी चोरी के आरोप थे। जांच में 1000 बोरी सरकारी सीमेंट बरामद हुई जिसे निजी निर्माण कार्य में उपयोग किया जा रहा था। यह सीमेंट बिना वैध बिल और जीएसटी भुगतान के रखी गई थी। जीएसटी इंस्पेक्टर संध्या यादव की टीम ने मौके पर पंचनामा बनाकर कानूनी कार्रवाई शुरू की। विभाग अब यह जांच कर रहा है कि अशोक बजाज को यह सीमेंट किन माध्यमों से प्राप्त हुई। यह कार्रवाई सरकारी संसाधनों के दुरुपयोग पर रोक की दिशा में अहम मानी जा रही है। कलेक्टर मृणाल मीना की अध्यक्षता में एडीएम जीएस धुर्वे और सीईओ अभिषेक सराफ ने संयुक्त रूप से जनसुनवाई की जिसमें 81 आवेदन प्राप्त हुए। लामता तहसील के मोरिया ग्राम निवासी श्रीराम सिरसाते ने शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत की जिससे उनके खेत में आवाजाही में दिक्कत हो रही है। इस पर कलेक्टर ने तहसीलदार को निर्देश दिए कि अब सिर्फ जानकारी नहीं बल्कि कार्यवाही कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। वहीं परसवाड़ा के पुरुषोत्तम राहंगडाले ने स्वामित्व भूमि का बटांकन नहीं होने की शिकायत की। कलेक्टर ने नाराजगी जताते हुए VC के माध्यम से जुड़े एसडीएम को निर्देश दिए कि लापरवाह अधिकारी पर कार्रवाई की जाए। जनसुनवाई में त्वरित समाधान पर जोर दिया गया। बालाघाट जिले में मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है। मंगलवार को दिन में तेज धूप रही लेकिन शाम को अचानक तेज हवा-तूफान के साथ करीब एक घंटे तक बारिश हुई। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई और लोगों को गर्मी से राहत मिली। हालांकि अचानक हुई बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग ने 25 मई तक तेज आंधी-तूफान और बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान अधिकतम तापमान लगभग 40 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। नागरिकों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। एनसीसी जबलपुर के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर एजी बरबरे के मार्गदर्शन और कैम्प कमाण्डेन्ट ले. कर्नल विनीत कमल गुप्ता के नेतृत्व में 19 मई से बालाघाट के शासकीय कन्या शिक्षा परिसर में 10 दिवसीय एनसीसी प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ हुआ। इसमें कैडेट्स को योग पीटी ड्रिल शस्त्र विद्या मैपरिडिंग लीडरशिप यातायात सुरक्षा और सेना में करियर जैसे विषयों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शिविर में वालीबॉल खो-खो रस्साकशी जैसी खेल गतिविधियाँ भी आयोजित की जा रही हैं। साथ ही राष्ट्रीय महत्व के विषयों जैसे आपदा प्रबंधन प्रदूषण नियंत्रण और सामाजिक सुरक्षा पर विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान होंगे। बालाघाट के परसवाड़ा थाना क्षेत्र के उड़दना निवासी फिरतूसिंह कड़वेती ने जनसुनवाई में कलेक्टर को सौतेले भाई के खिलाफ शिकायत दी। उन्होंने बताया कि सौतेले भाई कोमल उसकी पत्नी सविता यशवंत और नरेंद्र ने मिलकर घर में घुसकर मारपीट की और धमकी दी। मारपीट से घायल होने के कारण तुरंत थाना नहीं जा सके। बाद में जब पहुंचे तो पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की और पैसों की मांग की। साथ ही उनकी रबी की फसल भी काटने नहीं दी जा रही है। पीड़ित ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई और न्याय की मांग कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक से की है।