अंतर्राष्ट्रीय
दिल्ली-पटना फ्लाइट में AC फेल पसीना पोंछते दिखे लोग एअर इंडिया की दिल्ली से पटना जाने वाली फ्लाइट AI2521 में 18 मई को यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। शाम 4 बजे से यात्री करीब एक घंटे तक 41°C की भीषण गर्मी में बिना एयर कंडीशनिंग के विमान में फंसे रहे। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधायक ऋषि मिश्रा ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा किया जिसमें उन्होंने बताया कि बच्चे और बुजुर्ग पसीने से तरबतर हो गए और यात्रियों को इनफ्लाइट मैगज़ीन और सुरक्षा कार्ड्स का उपयोग पंखे के रूप में करना पड़ा। एयर इंडिया ने इस घटना के लिए ऑपरेशनल कारणों को जिम्मेदार ठहराया और यात्रियों को बाद में एक वैकल्पिक विमान से पटना भेजा।