1.शर्मिला का शाही और सिमी गरेवाल का सिग्नेचर लुक कान्स फिल्म फेस्टिवल में शाही अंदाज़ में दिखीं शर्मिला टैगोर और सिमी गरेवाल फ्रांस में चल रहे कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में आज बॉलीवुड की दो दिग्गज अदाकारा — शर्मिला टैगोर और सिमी गरेवाल — नजर आईं। दोनों ने सत्यजीत रे की क्लासिक फिल्म अरनयेर दिन रात्रि के 4K वर्जन की स्क्रीनिंग में शिरकत की। शर्मिला टैगोर जहां हरे रंग की साड़ी में रॉयल लुक में नजर आईं वहीं 77 साल की उम्र में कान्स डेब्यू कर रहीं सिमी गरेवाल अपने सिग्नेचर सफेद गाउन में दिखीं। रेड कार्पेट पर दोनों की मौजूदगी ने हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया। 2 वॉर 2 का धमाकेदार टीजर रिलीज! बॉलीवुड के सबसे बड़े एक्शन फ्रेंचाइज़ी YRF स्पाय यूनिवर्स की अगली कड़ी वॉर 2 का टीजर आज रिलीज कर दिया गया है। ऋतिक रोशन और साउथ सुपरस्टार एनटीआर जूनियर की जोड़ी इस बार जबरदस्त एक्शन के साथ पर्दे पर नजर आएगी। इस फिल्म में कियारा आडवाणी भी मुख्य भूमिका में हैं। अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को हिंदी तमिल और तेलुगु में दुनियाभर में रिलीज होगी। जबरदस्त एक्शन और हाई-ऑक्टेन स्टंट्स के साथ वॉर 2 को साल 2025 की सबसे बड़ी रिलीज़ माना जा रहा है। 3. ऑपरेशन सिंदूर पर फिल्म को लेकर मची होड़ भारतीय सेना द्वारा हाल ही में किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर फिल्म बनाने की रेस शुरू हो गई है। निकी-विकी भगनानी फिल्म्स ने 9 मई को इस पर फिल्म की घोषणा कर दी थी जिसके बाद 2 दिनों में 50 से ज्यादा सितारों ने इससे जुड़े टाइटल के लिए आवेदन दिए। इसी बीच खबर है कि अक्षय कुमार और विक्की कौशल फिल्म बनाने के लिए आपस में भिड़ गए हैं। ट्विंकल खन्ना ने इस मामले में चुप्पी तोड़ते हुए अपने कॉलम में इस झगड़े का जिक्र किया और पति अक्षय को भी इस पर फटकार लगाई। 4. एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर को हुआ कोरोना टीवी और फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर कोरोना संक्रमित हो गई हैं। उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी और सभी से सतर्क रहने और मास्क पहनने की अपील की। उनकी इस पोस्ट के बाद फैंस और सेलेब्स उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं। 5. टाइगर श्रॉफ के लुक पर सोशल मीडिया में उड़ा मजाक 23वें जी सिने अवॉर्ड्स 2025 में शानदार परफॉर्मेंस देने के बावजूद एक्टर टाइगर श्रॉफ अपने ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर ट्रोल हो गए। कुछ यूजर्स ने तो यहां तक कह दिया कि टाइगर कृति सेनन से टॉप मांग कर लाए हैं। हालांकि टाइगर के डांस मूव्स — खासतौर पर बैकफ्लिप और मूनवॉक — ने सबको खूब एंटरटेन किया। परफॉर्मेंस के वीडियो वायरल होने के साथ ही सोशल मीडिया पर मजेदार मीम्स की बाढ़ आ गई है।