Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
19-May-2025

बिजली पोल शिफ्टिंग के दौरान हादसा : करंट लगने से एक की मौत एक घायल सडक़ दुर्घटना में युवक घायल धापेवाड़ा समीप हुआ हादसा एमपीईबी के कार्य दुरुस्त करने की हिदायत विभाग ने जारी किए कॉल सेंटर के नम्बर बालाघाट के बोदा गांव में नहर लाइनिंग के दौरान बिजली पोल शिफ्टिंग में करंट लगने से 45 वर्षीय सुकवीर दमाहे की मौत हो गई और 30 वर्षीय फूलचंद लिल्हारे गंभीर रूप से झुलस गया। ग्रामीणों ने मुआवजे और नौकरी की मांग को लेकर चकाजाम प्रदर्शन किया। ठेकेदार ने ढाई लाख और प्रशासन ने 50 हजार रुपए मुआवजा दिया। शासन ने अतिरिक्त आर्थिक सहायता का आश्वासन दिया। हादसे के लिए ग्रामीणों ने ठेकेदार को जिम्मेदार ठहराया। मामले में कार्रवाई की मांग की गई है। बालाघाट-लामता मार्ग पर धापेवाड़ा के पास सडक़ हादसे में शिवकुमार मर्सकोले (23) गंभीर रूप से घायल हो गया। वह सुबह 8:30 बजे बाइक से बालाघाट आ रहा था जब दुर्घटना में अचेत हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उपचार जारी है। हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है। बालाघाट कलेक्टर मृणाल मीना ने समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में आंधी-तूफान से हुई बिजली समस्याओं के निराकरण पर चर्चा की। उन्होंने बिजली विभाग को 1912 और 9425806742 पर शिकायतें दर्ज कर त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए। एमपीईबी के अधीक्षण यंत्री दीपक उइके ने नंबर जारी किए। कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के कार्यों पर असंतोष जताते हुए कहा कि अन्य विभागों में प्रगति हुई है लेकिन शिक्षा विभाग को अपने दायित्व समझकर समय पर कार्य पूर्ण करने की जरूरत है। बालाघाट कोतवाली थाना पुलिस ने शराब तस्करी के मामले में रंजीत भगत (28) को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 66 लीटर बीयर और तस्करी में प्रयुक्त वाहन जब्त किया गया। पुलिस ने ग्राम जागपुर से बालाघाट की ओर शराब तस्करी की सूचना पर जागपुर घाट के पास घेराबंदी कर संदिग्ध कार को रोका। आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। बालाघाट में कलेक्टर मृणाल मीना के मार्गदर्शन में अपराजिता नि:शुल्क आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ कराते प्रशिक्षण केंद्र में किया गया। महिला एवं बाल विकास और खेल विभाग के सहयोग से आयोजित यह शिविर 19 मई से 19 जून 2025 तक चलेगा। उद्घाटन सचिव सतीश शर्मा और जिला कार्यक्रम अधिकारी दीपमाला मंगोदिया ने किया। इसमें किशोरी बालिकाएं शाला त्यागी बालिकाएं व अन्य इच्छुक बालिकाएं कराते व आत्मरक्षा के गुर सीखेंगी। शिविर का उद्देश्य बालिकाओं को शारीरिक और मानसिक रूप से सशक्त बनाना है।