अंतर्राष्ट्रीय
भरवेली थाना क्षेत्र के बोदा गांव में नहर की लाइनिंग के लिए चल रहे बिजली पोल शिफ्टिंग कार्य के दौरान बड़ा हादसा हो गया। इस दौरान विद्युत करंट लगने से 45 वर्षीय सुकवीर दमाहे की अस्पताल लाने के दौरान मौत हो गई जबकि 30 वर्षीय फूलचंद लिल्हारे गंभीर रूप से झुलस गया। फूलचंद को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण जिला अस्पताल पहुंच गए। सभी ने घटना को लेकर काफी आक्रोश जताया। शव के पोस्टमॉर्टम को लेकर कुछ समय तक गहमागहमी की स्थिति भी बनी रही। मौके पर कोतवाली थाना प्रभारी विजय राजपूत पहुंचे और स्थिति को संभाला।