इंपोर्ट एक्सपोर्ट का झांसा देकर पूर्व मर्चेंट नेवी कर्मचारी से 2 करोड़ की ठगी। सांसद और महापौर के साथ तिरंगा लेकर निकला लोगों का हुजूम निगम कमिश्नर ने 30 कर्मचारियों को दिए सेवा समाप्ति के नोटिस कलेक्टर श्री सिंह ने सुनी 175 आवेदकों की समस्यायें खाना खाने ढाबे पर जा रहे थे। ट्रक ने मारी टक्कर कोतवाली पुलिस ने फर्जीवाड़े के मामले में दो आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने सरकारी विभाग के नाम पर फर्जी दस्तावेज दिखाकर एक युवक से करोड़ों रुपए की ठगी की थी। कोतवाली थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने बताया कि छिंदवाड़ा निवासी आशीष सोनी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 2014 से 2025 के बीच उसे करीब 2.61 करोड रुपए की धोखाधड़ी की गई आशीष पहले मर्चेंट नेवी में कार्यरत था। नोकरी छोड़ छिंदवाड़ा लौटने के दौरान उसका संपर्क हरविंदर गिल और लक्ष्य शर्मा से हुआ दोनों आरोपियों ने उसे इंपोर्ट एक्सपोर्ट कारोबार में निवेश का झांसा दिया और मोटे कमीशन की बात कह कर लगातार पैसों की मांग करते रहे। ठगी को विश्वसनीय बनाने के लिए आरोपीयो ने खुद को इनकम टैक्स सुप्रीम कोर्ट आरबीआई और वित्त मंत्रालय से जुड़ा अधिकारी बताया। नकली दस्तावेजों के दम पर उन्होंने किस्तों में करोड़ों की रकम ऐंठ ली। दोनों आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तारकिया गया। आरोपी हरविंदर गिल पंजाब का रहने वाला है वहीं दूसरा आरोपी लक्ष्य शर्मा दिल्ली का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त तीन मोबाइल फोन चेक जिनकी कुल राशि 71 करोड रुपए है बैंक पासबुक और अन्य फर्जी दस्तावेज जप्त किए हैं। 2. सांसद और महापौर के साथ तिरंगा लेकर निकला लोगों का हुजूम मंगलवार शाम विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया जो स्थानीय नरसिंगपुर नाका से प्रारंभ होकर फव्वारा चौक होते हुए अमित ठेंगे चौक तक पहुंची। इस वाहन रैली में बड़ी संख्या में पुरुषों महिलाओं और बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली में शामिल लोग “भारत माता की जय” और “अमित ठेंगे अमर रहें” के नारों के साथ पूरे जोश में नजर आए। तिरंगा यात्रा का उद्देश्य भारतीय सेना के शौर्य को नमन करना और देश सेवा में लगे जवानों के मनोबल को बढ़ाना रहा। साथ ही यह यात्रा राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश देने के लिए भी आयोजित की गई जैसा कि पूरे देशभर में इस तरह की तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही हैं। यात्रा में छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू नगर पालिका महापौर विक्रम आहके सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि सामाजिक कार्यकर्ता और आम नागरिक शामिल हुए। इसके अलावा शासकीय विभागों के कर्मचारी पूर्व सैनिक विभाग के खिलाड़ी भी सेना के सम्मान में सड़क पर उतरे। 3. निगम कमिश्नर ने 30 कर्मचारियों को दिए सेवा समाप्ति के नोटिस नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय ने कुछ दिनों पहले निगम सभाकक्ष में राजस्व शाखा की बैठक ली थी जिसमें आयुक्त द्वारा वार्डवार प्रतिदिन की गई समग्र ई केवायसी की समीक्षा करते हुए लक्ष्य के अनुरूप प्रगति न पाए जाने पर निगमायुक्त ने सभी 48 वार्ड के सहायक राजस्व निरीक्षकों का एक माह का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए थे। वहीं कलेक्टर शीलेंद्र सिंह द्वारा बैठकों में नगर निगम छिंदवाड़ा के सबसे कम प्रगति पर अप्रसन्नता व्यक्त की गई थी। जिसके बाद निगम आयुक्त के द्वारा सोमवार को पुनः समग्र ई केवायसी की समीक्षा की गई जिसमें आठ सहायक राजस्व निरीक्षकों को छोड़कर किसी भी वार्ड की ई केवायसी की प्रगति संतोषप्रद नहीं पाई गई। इस पर निगमायुक्त ने नाराजगी जाहिर की। निगमायुक्त ने कड़ी कार्यवाही करते हुए अन्य सहायक राजस्व निरीक्षकों को कार्य से पृथक करने का नोटिस जारी किया गया इसके साथ ही शहर में निवास नहीं करने वाले विवाह एवं मृत्यु हो चुके नागरिकों की सूची बनाकर उनकी आईडी पोर्टल से डीलिट कराने के निर्देश दिए गए। 4. कलेक्टर श्री सिंह ने सुनी 175 आवेदकों की समस्यायें कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में 175 आवेदकों की समस्यायें सुनी । इस दौरान जिले के शहरी और ग्रामीण दूरस्थ अंचलों से आये आवेदकों ने उपस्थित होकर अपनी समस्याओं के निराकरण के लिये आवेदन प्रस्तुत किये। कलेक्टर श्री सिंह ने विभिन्न आवेदनों में तत्काल प्रकरण नोट कराते हुए तत्परता के साथ निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कई प्रकरणों को समय सीमा की बैठक में समीक्षा के लिए भी चिन्हांकित किया। 5. खाना खाने ढाबे पर जा रहे थे। ट्रक ने मारी टक्कर छिंदवाड़ा में सोमवार रात करीब 11 बजे नागपुर रोड स्थित सिल्लेवानी घाटी में एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक्टिवा सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों की मदद एवं एंबुलेंस से घायल युवकों को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया। जिसमें से एक घायल को प्राइवेट अस्पताल में रेफर कर दिए गया और दूसरा घायल का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। पुलिस के अनुसार घायलो कि पहचान 28 वर्षीय शोएब शाह 32 वर्षीय रियाज अली के रूप में हुई है दोनों राज टॉकीज क्षेत्र के रहवासी हैं। हादसे में शोएब के पैर में और रियाज के हाथ में गंभीर चोट आई है स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों युवक सोमवार रात खाना खाने के लिए ढाबे की ओर जा रहे थे इस दौरान सिल्लेवानी घाटी में तेज रफ्तार ट्रक ने एक्टिवा को टक्कर मार दी। पुलिस घायलों के बयान के आधार पर आरोपी ट्रक और उसके चालक की तलाश कर रही है। 6. विश्वविद्यालय में पीएचडी की क्लास का हुआ शुभारंभ राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय में पीएचडी की क्लास का शुभारंभ हुआ इस अवसर पर कुलगुरु इंद्र प्रसाद त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया की 16 विषय में पीएचडी के प्रवेश हेतु 652 आवेदन प्राप्त हुए थे इसमें से 418 विद्यार्थी AT परीक्षा में सम्मिलित हुए थे वहीं 193 छात्र नेट क्वालिफाइड थे कल 611 छात्र साक्षात्कार में सम्मिलित हुए जिनमें से 531 छात्रों का चयन किया गया पीएचडी की पांच चरणों में पढ़ाई होगी जिसके तहत आज प्रथम चरण का आयोजन किया गया जिसमें 150 विद्यार्थी सम्मिलित हुए आज उपचारित रूप से उनकी क्लासों का शुभारंभ किया गया विषय संबंधित योजनाओं के लिए अलग से क्लासों का आयोजन किया जाएगा। 7. जिला पंचायत सदस्यों ने सौंपा ज्ञापन जिला पंचायत छिन्दवाडा में सामान्य सभा की बैठक एंव जिला पंचायत छिदवाडा की स्थायी समितियों की बैठको का आयोजन प्रतिमाह नियमित रूप से नहीं किए जाने व सामान्य सभा बैठक एंव स्थायी समितियों की बैठकों का आयोजन समस्त अधिकारियों की उपस्थिति के साथ अनिवार्यतः होने के सबंध में सदस्यों ने आज ज्ञापन सौंपा साथ ही राशि न मिलने पर राशि का वितरण तत्काल इसी माह में किए जाने की बात कही। 8. मोटरसाइकिल चोरी करते सीसीटीवी में कैद हुआ चोर देहात थाना अंतर्गत अबेडकर कालोनी गली नम्बर 3 से मोटरसाइकिल साइकिल चोरी की घटना सामने आई है। घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। जिसमे एक युवक मोटरसाइकिल चोरी करते हुए दिखाई दे रहा है जिसकी शिकायत देहात थाने में की गई है। शिकायतकर्ता शिवम सुर्यवशी अबेडकर कालोनी गली नम्बर 03 निवासी ने बताया कि 17 मई के रात उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल जिसका गाडी नम्बर MP28MX3380 पल्सर 150 रात के लगभग 10 बजे घर के सामने खड़ी की थी। सुबह जब 18 तारीख की सुबह जब उठकर देखा तो मोटरसाइकिल नही थी। किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मोटरसाइकिल चोरी कर लिया गया था। वहीं जब आसपास के सीसीटीवी कैमरे तलाशे गए तो एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को धकेलते हुए ले जाते दिखाई दिया। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। 9. वरिष्ठता सूची के प्रकाशन पर निगम में हुई सुनवाई नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय के आदेश से निकाय के समस्त पद सोमवार को में कार्य नियमित अधिकारी कर्मचारियों की 1 अप्रैल की स्थिति में अनंतिम वरिष्ठता सूची का प्रकाशन किया गया। जारी वरिष्ठता सूची के संबंध में दावे आपत्ति प्रस्तुत कर निराकरण की मांग करने वाले कर्मचारियों के प्राप्त दावे आपत्तियों के निराकरण हेतु गठित समिति के समक्ष आज निगम सभा कक्ष में सुनवाई हुई इस दौरान कमलेश निरगुडकर उपायुक्त अनिल मालवी मोहन नागदेव कार्यालय अधीक्षक द्वारा की गई स्थापना शाखा से राजेन्द्र सोनी संतोष सोलंकी एवं मुकेश द्विवेदी उपस्थित रहे। 10. सिंगोड़ी में हुआ श्री वेदी शिलान्यास महोत्सव सिंगोड़ी में श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जिनालय का निर्माण श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन ट्रस्ट द्वारा किया। जिसकी मनोहारी वेदी का भव्य शिलान्यास बाल ब्रह्मचारी महेंद्र भैया अमायन के कुशल निर्देशन में सोमवार को किया गया। इस अवसर पर शौभायात्रा निकाली गयी जो श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जिनालय पहुंची।