Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
06-May-2025

ट्रेन से लापता हुए केंद्रीय मंत्री 162 किमी दूर मिले दिल्ली से गोंडवाना एक्सप्रेस में सवार होकर जबलपुर आ रहे केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव ट्रेन से रहस्यमय ढंग से गायब हो गए। शनिवार रात हजरत निजामुद्दीन से रवाना हुई ट्रेन में वे आखिरी बार देखे गए। रविवार सुबह दमोह में उनकी बर्थ खाली मिली। खबर मिलते ही हड़कंप मच गया। करीब 3 घंटे तक ट्रेन-ट्रैक पर सर्च के बाद वे 162 किमी दूर सिहोरा स्टेशन पर (जबलपुर) संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के कोच बी3 की बर्थ 57 पर मिले। उनके हाथ-पैर पर चोट के निशान थे। सूत्रों के अनुसार सुबह 3:45 बजे मंत्री दमोह स्टेशन पर उतरे। तभी उनका शुगर लो हो गया और ट्रेन चलने लगी। ट्रेन में चढ़ते समय मंत्री का पैर फिसला और उन्हें चोट आई। इसी दौरान दूसरे प्लेटफॉर्म पर संपर्क क्रांति आई तो मंत्री उसी में बैठ गए। उनका स्टाफ तलाश में जुट गया। प्रवक्ताओं की नई सूची जारी:कांग्रेस ने बनाए 53 प्रवक्ता मप्र कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को प्रवक्ताओं की नई सूची जारी की। इस सूची में कुल 53 लोगों को प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी गई है। पुरानी सूची में लगभग 37 नाम थे। इनमें से भूपेंद्र गुप्ता शैलेंद्र पटेल विवेक त्रिपाठी अभिनव बारोलिया जितेंद्र मिश्रा मिथुन अहिरवार समेत 26 को फिर से प्रवक्ता का जिम्मा दिया गया है। जिन 11 को हटाया गया है उनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री और अब भाजपा नेता सुरेश पचौरी के समर्थक रहे अमित शर्मा दिग्विजय सिंह समर्थक विपिन वानखेड़े कमलनाथ समर्थक डॉ. अशोक मर्सकोले अरुण यादव समर्थक फरहाना खान पूर्व विधायक प्रेमचंद गुड्डू की बेटी रीना बौरासी समेत कुल 11 लोग शामिल हैं। इनमें पूर्व विधायक कुणाल चौधरी का नाम भी है जो पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के करीबी माने जाते हैं। भोपाल रेप केस-क्लब-90 रेस्टोरेंट का अवैध हिस्सा तोड़ा भोपाल में कॉलेज छात्राओं से रेप ब्लैकमेलिंग और कथित लव जिहाद के मामले में जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। प्रशासन ने क्लब-90 रेस्टोरेंट के अवैध हिस्से को तोड़ दिया है।कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि नगर निगम ने लीज निरस्त करके इसे अपने कब्जे में ले लिया है। आरोपी फरहान और उसके साथी कॉलेज छात्राओं को इसी रेस्टोरेंट में ले जाने के बाद उनके साथ गलत काम करते थे। दूसरी ओर आरोपियों को फंडिंग करने वालों की जांच भी शुरू कर दी गई है।सोमवार को राष्ट्रीय महिला आयोग की तीन सदस्यीय टीम पीड़िताओं के कॉलेज के अलावा यहां भी पहुंची थी। शाम को राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम ने 3 पीड़िताओं के बयान दर्ज किए।पीड़िताओं को होटल रेडिसन बुलाया गया था। रविवार को एक पीड़िता के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। शादी के दिन रेप केस में जेल गया CRPF जवान बालाघाट में एक सीआरपीएफ जवान को सोमवार को शादी के दिन ही पुलिस ने रेप के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। रविवार को उसके खिलाफ सहकर्मी युवती ने रेप का केस दर्ज कराया था। वधू पक्ष जब विवाह स्थल पहुंचा तो उन्हें दूल्हे की गिरफ्तारी का पता चला। इसके बाद वधू पक्ष ने भी महिला थाने में वर पक्ष के खिलाफ धोखाधड़ी और मानहानि की शिकायत कर दी।दरअसल लालबर्रा थाना क्षेत्र के बकोड़ा में रहने वाले शुभम राकड़े की सोमवार (5 मई) को प्रशांति लॉन में छिंदवाड़ा की युवती से शादी होने वाली थी। वधू पक्ष छिंदवाड़ा से आया तो उन्हें लॉन में ताला लटका मिला। सीनियर छात्राओं के न्यूड वीडियो बनाने वाली का खुलासा भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी डिजाइन और विनिर्माण संस्थान (IIITDM) जबलपुर में एक छात्रा ने सीनियर छात्राओं के नहाते समय का वीडियो बना लिया। जैसे ही छात्राओं ने उसे देखा पकड़कर प्रबंधन के पास लेकर गई।घटना रविवार 4 मई को हुई थी। 24 घंटे बाद सोमवार को भी प्रबंधन ने एक्शन नहीं तो स्टूडेंट्स ने डुमना पुलिस चौकी का घेराव कर दिया। मामला बढ़ता देख आनन-फानन में डायरेक्टर ने चार सदस्यीय जांच टीम गठित की और 24 घंटे में रिपोर्ट मांगी है।उधर आरोपी छात्रा काे अभिरक्षा में लेकर मोबाइल और लैपटॉप जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने पूछताछ छात्रा ने बताया कि बॉयफ्रेंड आदित्य शर्मा के कहने पर उसने वीडियो बनाया और उसे भेजा था। इसके बाद मोबाइल से वीडियो डिलीट कर दिया। बॉयफ्रेंड ने रिश्ता खत्म करने की धमकी दी थी। कहा था जैसा मैं कहूं वैसा नहीं करेगी तो रिलेशन खत्म कर दूंगा। वित्त विभाग ने सभी विभागों को जारी किए दिशा-निर्देश वित्त विभाग ने सभी सरकारी विभागों में नए वाहनों की खरीदी के लिए नई गाइडलाइन्स जारी की हैं। अधिकारी अपनी ग्रेड के आधार पर 7 से 18 लाख तक के वाहन खरीद सकेंगे। पेट्रोल डीजल सीएनजी के अलावा ईवी भी खरीदने की पात्रता अधिकारियों को दी गई है। जरूरत के आधार पर विभाग वाहन किराये पर भी ले सकेंगे। वित्त विभाग ने सोमवार को नए वाहनों की खरीदी और वाहन किराये पर लेने के लिए सभी सरकारी विभागों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। भोपाल-लखनऊ वंदे भारत को इंदौर से चलाने की मांग इंदौर से लखनऊ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की मांग जोर पकड़ती जा रही है। इंदौर के डेली रूटीन यात्री संगठनों ने यह मांग की है। दरअसल भोपाल और लखनऊ के बीच सप्ताह में छह दिन वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने का प्रस्ताव रेलवे के पास विचाराधीन है। कहा जा रहा है कि जून अंत तक यह ट्रेन शुरू हो सकती है। मुख्यमंत्री निवास में वक्फ सुधार जन जागरण कार्यक्रम का आयोजन वक्फ बिल में हुए संशोधन को लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास में वक्फ सुधार जन जागरण कार्यक्रम का आयोजन होगा। सीएम डॉ मोहन यादव प्रबुद्धजनों को वक्फ बिल में हुए संशोधनों के फायदे बताएंगे। दोपहर 2 बजे होने वाले इस कार्यक्रम में सीएम डॉ मोहन यादव वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सनवर पटेल बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.एम एजाज खान मौजूद रहेंगे। भोपाल में तेज बारिश-आंधी 200 इलाकों की बिजली गुल मध्यप्रदेश के ग्वालियर समेत 16 जिलों में आज मंगलवार को ओले गिरने का अलर्ट है। वहीं भोपाल इंदौर जबलपुर-उज्जैन समेत 30 से ज्यादा जिलों में आंधी-बारिश का दौर बना रहेगा। कुछ जिलों में हवा की रफ्तार 60 किमी प्रतिघंटा तक रह सकती है। इससे पहले सोमवार को भोपाल समेत कई जिलों में बारिश-आंधी का दौर रहा। शाजापुर नीमच सीहोर में ओले गिरे जबकि गुना में आंधी की रफ्तार इतनी तेज थी कि शादी का टेंट तक उड़ गया। भोपाल में भी धूलभरी आंधी चली। ग्वालियर मंदसौर रायसेन विदिशा रतलाम भिंड छतरपुर मऊगंज पन्ना खरगोन समेत कई जिलों में बारिश हुई। अशोकनगर में टावर गिर गया।