Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
05-May-2025

दुल्हन लेके पहुँचे घर तो जला हुआ मिला आशियाना गांगीवाड़ा में लेथ मशीन हादसे में किसान की दर्दनाक मौत लापरवाही बनी वजह विकास के दावों की खुली पोल गर्भवती महिला को स्ट्रेचर पर करना पड़ा 2 किमी का सफर लंबित मामलों का हो शीघ्र निराकरण -जिला पंचायत सीईओ और चौपहिया वाहन से हो रही थी शराब की तस्करी बटका खापा निवासी परिवार अपने पुत्र की बारात लेकर ग्राम पिपरढाना गए हुए थे दुल्हन की विदाई कर परिवार जैसे ही अपने घर पहुँचा तो उन्हें अपना आशियाना आग की लपटों से पूरी तरह जलकर खाक मिला । मिली जानकारी के अनुसार फागलाल परतेती अपने बेटे मनोज की बारात लेकर ग्राम पीपरडार रवाना हुए थे उसी दौरान उनके घर में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। घर का सारा सामान जेवर बाइक और अनाज जलकर राख हो गया। सोमवार को रिसेप्शन पार्टी होनी थी लेकिन अब पूरा परिवार गहरे सदमे में है। पीड़ित ने बताया कि उसने कर्ज लेकर बेटे की शादी की थी मगर सब कुछ खत्म हो गया। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। देहात थाना अंतर्गत गांगीवाड़ा क्षेत्र में सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में किसान की लेथ मशीन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान हरिश्चंद्र भलावी (55) निवासी कुंडली खुर्द के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दुकान संचालक द्वारा किसी भी प्रकार के सुरक्षा इंतजाम नहीं किए गए थे जिससे यह हादसा घटित हुआ। परिजनों का आरोप है कि लापरवाही से चल रही मशीन के चलते किसान की जान गई। देहात थाना पुलिस ने मामला जांच में लिया है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। छिंदवाड़ा जिले के दमुआ ब्लॉक के एकलमसानी गांव से एक मार्मिक तस्वीर सामने आई है जो विकास के दावों पर सवाल खड़े करती है। गांव में सड़क नहीं होने के कारण गर्भवती महिला को 2 किलोमीटर तक स्ट्रेचर पर लिटाकर परिजनों और एंबुलेंस चालक ने मुख्य सड़क तक पहुंचाया। इसके बाद महिला को एंबुलेंस से दमुआ अस्पताल ले जाया गया। इस घटना ने ग्रामीण क्षेत्रों की बुनियादी सुविधाओं की हकीकत उजागर कर दी है। सड़क जैसी मूलभूत सुविधा के अभाव में आज भी ग्रामीणों को इस तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। यह मामला जिम्मेदारों के लिए एक चेतावनी है कि अब सिर्फ कागजी विकास नहीं ज़मीनी हकीकत सुधारनी होगी। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में जिला पंचायत सीईओ अग्रिम कुमार ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में सीएम हेल्पलाइन न्यायालय एवं आयोगों से जुड़े लंबित मामलों पर चर्चा कर शीघ्र और संतोषजनक निराकरण के निर्देश दिए गए। उन्होंने विभागीय ग्रेडिंग सुधारने पर जोर देते हुए जनजातीय हितग्राहियों की शिकायतों को प्राथमिकता देने की बात कही। साथ ही प्राकृतिक जल स्रोतों के क्लोरिनेशन हेतु अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए। जिले में शराब तस्करी के मामले थमते नजर नहीं आ रहे हैं। सोमवार को एक बार फिर बिछुआ थाना क्षेत्र के खमारपानी चौकी क्षेत्र के ग्राम जैतपुर में ग्रामीणों ने एक बुलेरो वाहन को अवैध रूप से शराब परिवहन करते हुए पकड़ा और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब वाहन की तलाशी ली तो उसमें 21 पेटी अंग्रेजी शराब अवैध रूप से रखी मिली है। पकड़ी गई शराब की कीमत एक लाख रूपए से अधिक बताई जा रही है। मौके पर पुलिस ने वाहन चालक को पकड़ा है। वहीं चालक द्वारा शराब के संबंध में कोई सक्षम दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाने से उक्त शराब जब्त कर आरोपी चालक डोंगरगांव निवासी दौलत के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। जिले के पूर्व सांसद नकुलनाथ तीन दिवसीय दौरे आज छिंदवाड़ा आ रहे है। आगमन पश्चात वे विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे साथ ही जिला कांग्रेस पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। तीन दिवसीय दौरे पर छिन्दवाड़ा आगमन उपरांत नकुलनाथ संविधान बचाओं रैली में सम्मिलित होने के साथ ही हर्रई के धनौरा में क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी की आयोजित बैठक में उपस्थित रहेंगे। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार दिनांक 6 मई मंगलवार को दोपहर 11.45 बज नकुलनाथ का विशेष वायुयान से ईमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर आगमन होगा। आगमन उपरांत वे जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा श्रम विभाग के मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल 7 मई को छिंदवाड़ा जिले के दौरे पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वे दोपहर 2 बजे तामिया रेस्ट हाउस पहुंचेंगे और अल्प विश्राम के बाद शाम 4 बजे जनपद पंचायत जुन्नारदेव के ग्राम इकलासामी (भालेआम) स्थित कन्हान नदी के उद्गम स्थल का पूजन एवं भ्रमण करेंगे। 8 मई को सुबह 8 बजे प्रहलाद पटेल तामिया से प्रस्थान कर 8:30 बजे जनपद पंचायत तामिया के ग्राम बातरा पहुंचेंगे जहाँ वे दूधी नदी के उद्गम स्थल का पूजन व भ्रमण करेंगे। इसके बाद वे छिंदी चिमटीपुर और सुरलाखापा पहुँचेंगे। सुरलाखापा में सीता रेवा और शक्कर नदी के उद्गम स्थलों के पूजन व भ्रमण के अतिरिक्त स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले में संचालित स्वच्छता साथी वॉश ऑन व्हील सेवा की भी जानकारी लेंगे। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत पाटनढाना में जल स्रोत की साफ-सफाई ली गई जल संरक्षण की शपथ कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के निर्देशानुसार जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत पाटनढाना स्थित जल स्रोत के पास स्वच्छता अभियान चलाया गया। हैंडपंप और सोख्ता गड्ढों के आसपास जमा कचरे को हटाकर जल रिसाव की व्यवस्था सुधारी गई। अभियान में परामर्शदाताओं ने जल संरक्षण का महत्व समझाया और उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई। कार्यक्रम में नवांकुर संस्थाएं ग्रामीणजन और बीएसडब्ल्यू/एमएसडब्ल्यू के विद्यार्थी शामिल हुए। जल है तो कल है जैसे नारों के साथ रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया। राज्यसभा सांसद पर हमले के खिलाफ की कार्रवाई की मांग राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन समाजवादी पार्टी जिला इकाई छिंदवाड़ा ने राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन पर हुए हमले के विरोध में महामहिम राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि करणी सेना से जुड़े असामाजिक तत्वों द्वारा लगातार सांसद पर जानलेवा हमले किए जा रहे हैं और उनके खिलाफ उत्तरप्रदेश प्रशासन द्वारा कोई सख्त कार्रवाई नहीं की जा रही है। सपा ने राष्ट्रपति से मांग की कि उत्तरप्रदेश सरकार को निर्देशित किया जाए कि आरोपियों पर कड़ी दंडात्मक कार्रवाई हो और सांसद को मजबूत सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए। पार्टी ने इसे लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला बताया। माँ बगलामुखी प्रकटोत्सव के दूसरे दिन तांडव ग्रुप ने दी भक्ति पूर्ण प्रस्तुति श्री बगलामुखी माता मंदिर बरारीपुरा में जारी त्रिदिवसीय प्रकटोत्सव के दूसरे दिन भक्ति और उत्साह का वातावरण देखने को मिला। सोनाखर से आए साहिब तांडव ग्रुप ने मंदिर परिसर में ढोल-नगाड़ों और डमरू की गूंज के साथ मां बगलामुखी के समक्ष शानदार तांडव प्रस्तुति दी। भक्तिमय माहौल में श्रद्धालुओं ने मां की आराधना में भाग लिया। प्रस्तुति के दौरान पूरा मंदिर परिसर जयकारों से गूंज उठा। आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। शहीद विक्की पहाड़े की स्मृति में निकली तिरंगा मशाल यात्रा श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन छिंदवाड़ा के वीर सपूत अमर शहीद कार्पोरल विक्की पहाड़े के शहादत दिवस पर शहर में तिरंगा मशाल यात्रा निकाली गई। यह यात्रा मेजर अमित ठेंगरे चौक से प्रारंभ होकर विभिन्न प्रमुख मार्गों से होती हुई सर्किट हाउस वीआईपी रोड तिराहा पहुंची। वहां श्रद्धांजलि सभा एवं देशभक्ति गीतों का आयोजन किया गया। पुलिस बैंड और आर्केस्ट्रा कलाकारों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। आयोजन में बड़ी संख्या में नागरिकों की उपस्थिति रही।