Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
05-May-2025

थाने में बंद मिला दूल्हा बारात लेकर पहुंची दुल्हन बेहरई गांव में घुसा जंगली सुकर दो युवक घायल बजरंग घाट में नहाते समय डूबा किशोर अगली सुबह मिला शव लालबर्रा क्षेत्र में एक अजीब मामला सामने आया जब दुल्हन लालबाग छिंदवाड़ा से बारात लेकर बकोड़ा के प्रशांति लॉन पहुंची पर वहां पता चला कि दूल्हा शुभम राकड़े प्रेमप्रसंग में धोखाधड़ी के मामले में थाने में बंद है। शुभम नोएडा में सीआरपीएफ जवान है और उसकी सहकर्मी से प्रेम संबंध थे। शादी की खबर मिलते ही सहकर्मी ने बालाघाट थाने में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने शुभम को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। इस खबर से दुल्हन और बाराती हैरान रह गए। बाद में वधु पक्ष पूरी बारात के साथ एसपी कार्यालय पहुंचा और एएसपी विजय डाबर को शिकायत सौंपी। बालाघाट जिले के वारासिवनी वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेहरई में मंगलवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक जंगली सुअर गांव में घुस आया और दो युवकों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। घायल युवक सुधिप बघेले (18) व जितेंद्र रहांगडाले (20) खेत से धान लेकर लौट रहे थे तभी सुबह करीब 8 बजे सुकर ने हमला कर दिया। सुधिप को पीठ में गहरी चोट और जितेंद्र का हाथ फैक्चर हो गया। दोनों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। सरपंच प्रतिनिधि दिलीप टेंभरे ने बताया कि गांव में जंगली सुकरों का आतंक बढ़ रहा है लेकिन वन विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा। पीड़ितों को मुआवजा दिलाने की मांग की गई है। बालाघाट के वार्ड क्रमांक 8 निवासी 17 वर्षीय विशाल गायधने की 4 मई को वैनगंगा नदी के बजरंग घाट में नहाते समय डूबने से मौत हो गई। विशाल दोस्तों के साथ नहाने गया था जहां गहरे पानी में चले जाने से डूब गया। घटना के बाद रेस्क्यू टीम ने तलाश शुरू की और उसका शव अगले दिन सुबह बरामद हुआ। कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के पिता प्रकाश गायधने सब्जी विक्रेता हैं। विशाल दोपहर तक दुकान पर था और घर लौटने के बहाने दोस्तों संग घाट चला गया था। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। दो राज्यों की सँयुक्त परियोजना राजीव सागर बांध से सोमवार को 150 क्यूमिक मीटर पानी छोड़ा गया। बांध प्रबंधन ने कुल 5 मिलियन क्यूमिक मीटर पानी छोड़ने का लक्ष्य रखा है।किसानों की मांग 10 मिलियन क्यूमिक मीटर पानी की थी। बांध प्रबंधन जलस्तर के आधार पर आगे का निर्णय लेगा। इस पानी से बावनथड़ी नदी में जल प्रवाह बढ़ेगा। इससे मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के किसानों को फायदा होगा।पठार संघर्ष समिति और किसानों की कटंगी एसडीएम के साथ बैठक में तय हुआ था कि 5 मई को सुबह 11 बजे पानी छोड़ा जाएगा। बिजली की समस्या के कारण यह कार्य दोपहर 2 बजे शुरू हुआ।बांध से छोड़े गए पानी से दोनों राज्यों के करीब 50 गांवों के किसानों को लाभ मिलेगा। इससे धान गन्ना और सब्जियों की खेती को मदद मिलेगी। साथ ही ग्रामीणों की पेयजल समस्या भी दूर होगी। जिले के तिरोड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुड़वा गांव में दो दिन पूर्व एक किसान पर हमला कर उसे मार डालने वाले आदमखोर बाघ को आखिरकार सोमवार को वन विभाग ने पकड़ लिया। हमले के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने वनकर्मियों से मारपीट और पुलिस वाहन में तोड़फोड़ कर दी थी। हालात शांत होने के बाद वन विभाग ने दो दिन तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जिसमें विशेषज्ञों की मदद से बाघ को ट्रेंकुलाइज कर पकड़ा गया। बाघ के पकड़े जाने की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। पकड़े गए बाघ को विशेषज्ञों की निगरानी में नेशनल पार्क भेजा गया है।