भू बैकुंठ नगरी श्री बद्रीनाथ धाम में भगवान बद्री विशाल जी के मंदिर के श्री कपाट खुलने के बाद से लगातार तीर्थ यात्रियों की आमद तेज होने लगी है l वहीं कपाट खुलने के पहले दिन रविवार 4 मई को देर सांय तक के तीर्थ यात्रियों के आंकड़ों को देखें तो भू बैकुंठ नगरी श्री बद्रीनाथ धाम के दर्शन करने पहुंचे कुल तीर्थ यात्रियों की संख्या तेईस हजार पांच सौ अस्सी (23580)रही जिसमें से 16093पुरुष श्रद्धालु ओर 5949 महिला श्रद्धालु के साथ साथ 1538 बच्चे शामिल है वहीं बढ़ती यात्रा के साथ श्रद्धालुओं के लिए बदरी धाम में भोजनजलपानप्रसाद भंडारा आदि की उचित व्यवस्थाएं भी इस बार पहले दिन से नजर आ रही है बदरी पुरी में सद्गुरु धाम आश्रम की ओर से पूज्य स्वामी कृष्णानंद जी महाराज के मार्गदर्शन में 12 विशाल भंडारा जो की हर वर्ष श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने पर 6 माह के लिए आम श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क चलाया जाता है कपाट उत्सव के साथ साथ इस विशाल धर्मार्थ भंडारे का श्री गणेश जिला चमोली के जिलाधिकारी के संदीप तिवारी और एसपी चमोला सर्वेश पवार द्वारा श्रद्धालुओं को भंडारा प्रसाद वितरण के साथ शुरू हो गया है l रुड़की गंगनहर कोतवाली इलाके के पाडली गुर्जर गांव में खेत में गेहूं की बाली बीनने गई बुजुर्ग महिला पर आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। और बुरी तरह से बुजुर्ग महिला को नोच डाला जिससे महिला की मौत हो गई। वही खेत में काम कर रही अन्य महिलाओ ने भागकर अपनी जान बचाई। वही घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। वही मामले में सीओ रुड़की नरेंद्र पंत ने कहा कि 65 वर्षीय महिला को आवारा कुत्तों द्वारा नोच कर मार डाला है जिसका आज पोस्टमार्टम कराया जायेगा। और महिला की शिनाख्त भी पाडली गुर्जर निवासी के रूप में हुई हैं। मौसम विभाग के द्वारा उत्तराखंड में मौसम को लेकर एक बार फिर पूर्वानुमान जारी किया गया है जिसमें प्रदेश भर में मौसम की स्थिति को लेकर जानकारी दी गई है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश भर में बारिश अंधड़ व आसमानी बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही उत्तरकाशी चमोलीरुद्रप्रयाग पिथौरागढ़ और बागेश्वर में 6 7 व 8 मई के लिए भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। विशेषकर उत्तरकाशी जिले को 8 मई के लिए रेड अलर्ट में रखा गया है। नैनीताल नाबालिक रेप के मामले में आरोपी को सजा की मांग को लेकर मुख्यमंत्री आवास जा रहे कांग्रेस पार्टी के महिला कार्यकर्ताओं ने पुलिस ने रोक दिया। हाथी बडकला चौकी के पास बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस ने महिला कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को रोक दिया जिसको लेकर पुलिस जवानों और महिला कार्यकर्ताओं के बीच में धक्का मुक्की भी हुई महिला कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता नैनीताल नाबालिक रेप के आरोपी को सख्त से सख्त सजा देने की मांग कर रही है। कांग्रेस पार्टी ने महिलाओं के खिलाफ हो रही उत्पीड़न को रोकने की मांग की है कांग्रेस पार्टी का कहना है कि महिलाओं के साथ अपराध कर रहे अपराधियों को सख्त से सख्त सजा देनी चाहिए। उत्तरकाशी पुलिस द्वारा गंगोत्री धाम पर चोरी करने वाले गौंडा उत्तर-प्रदेश के एक गिरोह को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से 01 लाख से अधिक की नकदी बरामद की गयी है। कल 4 मई 2025 को खरगोन मध्यप्रदेश के एक श्रद्धालु वासुदेव द्वारा थाना हर्षिल पर एक तहरीर दी गयी जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि वह अपने परिजनों के साथ चारधाम यात्रा पर आए हैं गंगोत्री धाम पर स्नान के दौरान उनकी पैंट चोरी हो गयी जिसमें 110500 रु0 की नकदी एक मोबाइल फोन हाथ की घड़ी व दो आधार कार्ड थे तहरीर के आधार पर थाना हर्षिल मे अज्ञात के विरुद्ध चोरी की धारा 303(2) BNS के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया। चारधाम यात्रा आये श्रद्धालुओं के सामान चोरी होने के मामले की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा चोरी का अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी थानाध्यक्ष हर्षिल व गंगोत्री की टीम कों आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। बदरीनाथ धाम : उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल श्री गुरमीत सिंह (से.नि.) ने आज 05 मई 2025 को श्री बद्रीनाथ धाम (बैकुण्ठ धाम) के दर्शन किए। उन्होंने श्री बद्रीनाथ मन्दिर में विशेष पूजा-अर्चना कर देश और प्रदेश की सुख-समृद्धि व खुशहाली के लिए प्रार्थना की। अपने तय कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) बद्रीनाथ धाम पहुंचे। वीआईपी हेलीपैड पर जिलाधिकारी चमोली श्री संदीप तिवारी एवं पुलिस अधीक्षक चमोली श्री सर्वेश पंवार ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर पुलिस के जवानों ने बेहतरीन सेरिमोनियल यूनिफॉर्म में उन्हें शानदार सलामी दी। राज्यपाल महोदय ने जवानों के उच्चकोटि के टर्नआउट व सटीक शस्त्र कवायद की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।