ट्रेंडिंग
उप मुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव ने आज नगर सुराज संगम में प्रशिक्षण की कमान खुद संभाली। इस कार्यक्रम में नगरीय निकायों के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के लिए प्रबोधन कार्यक्रम-सह-कार्यशाला का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के शुभारंभ सत्र को संबोधित करते हुए अरुण साव ने करीब 50 स्लाइड्स की पीपीटी के माध्यम से शहरों के विकास का रोडमैप राज्य के 14 नगर निगमों के महापौरों सभापतियों एमआईसी सदस्यों आयुक्तों और वरिष्ठ अभियंताओं के साथ साझा किया। उन्होंने अपने सवा घंटे के संबोधन और पीपीटी प्रस्तुतिकरण में एक-एक स्लाइड्स की विस्तार से डिटेलिंग की और नगरों के विकास के लिए जरूरी कदमों पर ध्यान केंद्रित किया।