Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
06-May-2025

रेड कार्पेट पर डेब्यू कर शाहरुख ने रचा इतिहास मेट गाला 2025 का आयोजन न्यूयॉर्क के मेट्रोपोलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में हुआ। इस साल मेट गाला थीम- Superfine: Tailoring Black Style (सुपरफाइनः टेलरिंग ब्लैक स्टाइल) रखी गई। ये मेट गाला इंडियन फैंस के लिए इसलिए भी खास है क्योंकि इस साल बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने रेड कार्पेट पर डेब्यू किया है। इस डेब्यू से शाहरुख खान ने इतिहास रचा है। वो मेट गाला में पहुंचने वाले पहले इंडियन मेल एक्टर हैं। उनसे पहले कोई भी इंडियन एक्टर मेट गाला नहीं पहुंचा है। इसके अलावा कियारा आडवाणी भी बेबी बंप के साथ रेड कार्पेट पर आने वालीं पहली इंडियन एक्ट्रेस बन गई हैं। दिव्यांग का मजाक उड़ाने का मामला सुप्रीम कोर्ट का आदेश 5 मई को सुप्रीम कोर्ट में इंडियाज गॉट लेटेंट में दिव्यांग बच्चे का मजाक उड़ाने वाले केस की सुनवाई हुई है। समय रैना पर आरोप हैं कि उन्होंने अपने शो में रेयर बीमारी से पीड़ित बच्चे पर आपत्तिजनक कमेंट किया था। सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस सूर्यकांत और एन. कोटिस्वर सिंह की बेंच ने मुंबई पुलिस कमिश्नर को आदेश दिया है कि वो मामले से जुड़े पांचों आरोपियों को अगली सुनवाई में पेश होने के लिए नोटिस जारी करें। ये नोटिस इंडियाज गॉट लेटेंट के होस्ट समय रैना समेत 5 इन्फ्लूएंसर्स को भेजा जाएगा। कोर्ट ने साफ कहा है कि अगर ये पांचों अगली सुनवाई में पेश नहीं हुए तो उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। इंडस्ट्री चोर रही है गाने चुराए स्टोरीज चुराईं बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हाल ही में सीक्वल और रीमेक बनाने वाले फिल्ममेकर्स को आड़े हाथों लिया है। एक्टर का कहना है कि इंडस्ट्री में सालों से चोरी की कहानियों को बनाया जा रहा है। साथ ही एक्टर ने कहा है कि बॉलीवुड की हर कल्ट फिल्म चोरी की है। उनका कहना है कि इंडस्ट्री में क्रिएटिविटी की कंगालियत है। सोनू निगम पर बैन लगाएगी कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री? सिंगर सोनू निगम हाल ही में अपने एक कॉन्सर्ट के दौरान कुछ दर्शकों को डांटते नजर आए जो उनसे कन्नड़ भाषा में गाने की जिद कर रहे थे। इसके बाद यह मामला तूल पकड़ गया। हालांकि सिंगर ने अपने बयान पर सफाई भी दी। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री इस घटना से नाराज है और अब उनसे दूरी बनाने की तैयारी कर रही है। अपनी आर्मी से नफरत करते हैं पाकिस्तानी लड़के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से देश भर में गुस्से का माहौल है। भारत-पाकिस्तान के बीच भी काफी तनाव है। इसी बीच सिंगर अदनान सामी ने एक दावा किया है। उन्होंने बताया कि कुछ पाकिस्तानी लड़कों ने उनसे कहा था कि वे अपनी आर्मी से नफरत करते हैं क्योंकि वह देश को बर्बाद कर रहे हैं। अदनान सामी ने रविवार को एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने बताया ‘जब मैं अजरबैजान गया था तब मेरी मुलाकात कुछ पाकिस्तानी लड़कों से हुई थी। उन्होंने मुझसे कहा था कि सर आप बहुत भाग्यशाली हैं कि आपने पाकिस्तान सही समय पर छोड़ दिया। हम भी अपनी नागरिकता बदलना चाहते हैं। हम अपनी आर्मी से नफरत करते हैं। उन्होंने हमारे देश को बर्बाद कर दिया है। इसके जवाब में मैंने उनसे कहा था कि मुझे यह बहुत पहले से पता थी।’