Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
06-May-2025

पाकिस्‍तान से तनाव के बीच 7 मई को मॉक ड्रिल नागरिकों को खुद को बचाने की ट्रेनिंग दी जाएगी नागरिकों को हमले के दौरान खुद को बचाने की ट्रेनिंग दी जाएगी पाकिस्‍तान से तनाव के बीच केंद्र सरकार ने देश के 244 जिलों में 7 मई को मॉक ड्रिल करने के लिए कहा है। इसमें नागरिकों को हमले के दौरान खुद को बचाने की ट्रेनिंग दी जाएगी। यह इसलिए किया जा रहा है ताकि युद्ध की स्थिति में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। देश में पिछली बार ऐसी मॉक ड्रिल 1971 में हुई थी। तब भारत और पाकिस्‍तान के बीच युद्ध हुआ था। यह मॉक ड्रिल युद्ध के दौरान हुई थी। हालांकि रविवार-सोमवार रात पंजाब के फिरोजपुर छावनी में ब्लैकआउट प्रैक्टिस की गई। इस दौरान गांवों और मोहल्लों में रात 9 बजे से 9:30 बजे तक बिजली बंद रही। दरअसल 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बड़ा आतंकी हमला हुआ जिसमें 26 लोगों की मौत हुई। इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। सरकार किसी भी संभावित खतरे से पहले तैयारी करना चाहती है। पाकिस्तान बोला- भारत कभी भी हमला कर सकता है पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने सोमवार को दावा किया कि भारत नियंत्रण रेखा (LoC) पर किसी भी समय सैन्य कार्रवाई कर सकता है। हम इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे। ख्वाजा आसिफ ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजनीतिक लाभ के लिए क्षेत्र को परमाणु युद्ध के कगार पर धकेल रहे हैं। भारत खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में आतंकवाद फैला रहा है। हमने 2016-17 में संयुक्त राष्ट्र को सबूत दिए थे। रूस से इसी महीने आ जाएगा जंगी जहाज तमल पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध की संभावनाओं के बीच भारत की समुद्री ताकत बढ़ने वाली है। रूस में बने एक मॉडर्न स्टील्थ युद्धपोत ‘तमल’ को भारतीय नौसेना को मई के अंत (28 मई) में सौंपा जाएगा।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जून में इसे आधिकारिक रूप से नौसेना में शामिल किया जाएगा। यह जंगी जहाज ब्रह्मोस मिसाइल से लैस होगा। जो रडार की पकड़ में भी नहीं आएगा।तमल युद्धपोत 2016 में हुए भारत-रूस रक्षा समझौते का हिस्सा है जिसके तहत चार तलवार-क्लास स्टील्थ फ्रिगेट बनाए जा रहे हैं। इनमें से दो रूस के यंतर शिपयार्ड में और दो भारत के गोवा शिपयार्ड में बन रहे हैं।तमल रूस में बनने वाला दूसरा फ्रिगेट है। इससे पहले INS तुशिल को दिसंबर 2024 में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने रूस में कमीशन किया था। बाबा बर्फानी की पहली तस्वीर सामने आई कश्मीर के अनंतनाग जिले में अमरनाथ की पवित्र गुफा से बाबा बर्फानी की पहली तस्वीर सामने आ गई है। इस बार बर्फ का शिवलिंग करीब 7 फीट ऊंचा है। इस शिवलिंग के दर्शन के लिए देशभर से लाखों लोग अमरनाथ आते हैं। यात्रा 3 जुलाई से शुरू होगी जो करीब 38 दिन चलेगी। 9 अगस्त को छड़ी मुबारक के साथ रक्षाबंधन के दिन पूरी होगी। कटिहार में खड़े ट्रैक्टर से टकराई स्कॉर्पियो8 बारातियों की मौत कटिहार में सोमवार रात बारातियों की स्कॉर्पियो खड़े ट्रैक्टर से टकरा गई। हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। 2 लोग घायल हैं। गाड़ी में 10 लोग सवार थे। सभी बाराती थे और शादी से लौट रहे थे। हादसा देर रात समेली प्रखंड कार्यालय के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि सभी लोग सुपौल के रहने वाले थे। शुरुआत में घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समेली में करवाया गया लेकिन हालत गंभीर होने की वजह से दोनों को रेफर कर दिया गया है। UN में भारत-पाक तनाव पर हुई क्लोज डोर मीटिंग भारत-पाकिस्तान के बीच यूनाइटेड नेशन सिक्योरिटी काउंसिल (UNSC) में सोमवार देर रात बंद कमरे में बैठक हुई। हालांकि इस बैठक के बाद UNSC ने किसी तरह का आधिकारिक बयान जारी नहीं किया और ना किसी तरह का रिजॉल्यूशन पारित किया गया। हालांकि बैठक के बाद UN में पाकिस्तानी राजदूत इफ्तिखार अहमद ने कहा कि पाकिस्तान ने इस मीटिंग का अनुरोध किया था ताकि दक्षिण एशिया में पैदा हो रहे तनाव को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि उनका जो मकसद था वो पूरा हुआ। रेत के बवंडर से ढक गया अल कासिम शहर सऊदी अरब के अल कासिम इलाके में रविवार को धूल भरी आंधी ने पूरे शहर अपनी चपेट में ले लिया। इसकी वजह से पूरा आसमान धूल और रेत से ढक गया और विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम हो गई। यह तूफान इतना भयानक है कि 1500 से 2000 मीटर की ऊंचाई तक धूल की दीवार बन गई। राजस्थान में आंधी चलती ट्रेन से कंटेनर गिरे मौसम विभाग ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश-हरियाणा सहित देश के 27 राज्यों में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। मध्य प्रदेश महाराष्ट्र और उत्तराखंड में ओले गिरने की चेतावनी भी दी गई है। वहीं हिमाचल में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। सोमवार को मध्य प्रदेश के 16 जिलों में जमकर बारिश और ओलावृष्टि हुई। इसके कारण कई शहरों में पारा 8°C से 10°C तक गिर गया है। गुना में तेज आंधी के चलते शादी का टेंट उड़ गया। अशोकनगर में मोबाइल टावर धाराशायी हुआ।