Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
23-Mar-2024

मध्य प्रदेश में मिला पहली शताब्दी का मंदिर मध्य प्रदेश के पन्ना जिले को मंदिरों और हीरों की खान से जिला कहा जाता है. यहां सदियों पुराने मंदिर आज भी स्थित है. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की ओर से पन्ना जिले के नप्राचीन मंदिर चौमुखनाथ मंदिर परिसर में 8 टीलों की खुदाई की जा रहे है. जिनमें प्राचीन मंदिर व प्रतिमाओं के मिलने की संभावना के मद्देनजर 04 मार्च से खुदाई का काम शुरू किया गया है.15 दिन की खुदाई में दो टीलों की खुदाई हो रही है. खुदाई मे शिव मंदिर के अवशेष व एक शिवलिंग मिला है. इसकी संरचना प्रथम एवं द्वितीय शताब्दी की है. अभी जांच चल रही है. पुरातत्व विभाग के अनुसार यह देश का सबसे पुराण मंदिर है. मप्र में नामांकन प्रक्रिया जारी लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मध्य प्रदेश में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। चुनाव लड़के वाले प्रत्याशी 27 मार्च तक अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं। पहले चरण में प्रदेश की छह सीटों सीधी शहडोल जबलपुर मंडला बालाघाट और छिंदवाड़ा में 19 अप्रैल को मतदान होगा। भोपाल के एमपी नगर फ्लाईओवर की एप्रोच रोड कम्पलीट भोपाल के एमपी नगर से गुजरने वाले GG फ्लाईओवर जो गायत्री मंदिर से गणेश मंदिर के बीच की है इसकी एप्रोच रोड तैयार हो गई है। ब्रिज के दोनों सिरे- रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के आगे वीर सावरकर सेतु और शौर्य स्मारक चौराहे को जोड़ते हैं। अप्रैल माह में लोड टेस्टिंग होगी। लोकसभा चुनाव के दौरान ही ब्रिज के ऊपर से ट्रैफिक भी शुरू हो सकता है। 121 करोड़ रुपए की लागत के फ्लाईओवर का काम 20 दिसंबर 2020 को शुरू हुआ था. भोजशाला में सर्वे पर मुस्लिमों को आपत्ति मध्य प्रदेश के धार की भोजशाला विवाद फिर सुर्खियों में है। कैंपस मंदिर है या मस्जिद यह पता करने के लिए हाईकोर्ट के आदेश पर सर्वे हो रहा है। इससे मुस्लिम समाज के लोग संतुष्ट नहीं हैं। इस कारण पहले दिन शुक्रवार को वह सर्वे में शामिल नहीं हुए। मुस्लिम समाज का कहना जब 1902 में इसका पहले सर्वे हो चुका है जिसमें मस्जिद माना गया था तो अब यह नया सर्वे और यह नया विवाद क्यों शुरू किया जा रहा है. इंदौर में बेशकीमती औषधीय लाल चंदन की पौध तैयार कई प्रकार के रोगों के उपचार में प्रयुक्त लाल चन्दन को अब मध्य प्रदेश के इंदौर में तैयार किया जायेगा. इंदौर वन विभाग में स्थित नवरत्न बाग में वन विभाग की नर्सरी में विभाग ने लाल चंदन के 25000 बीज रोप कर प्रयोग किया है। अब तक लाल चंदन केवल दक्षिण भारत में ही पाया जाता है अब इसे इंदौर में भी लगाने की तयारी शुरू हो गयी है. मध्य प्रदेश में इस साल 50 डिग्री के ऊपर होगा तापमान विकास के नाम पर हरियाली में कमी के कारण मध्य प्रदेश में औसत तापमान बढ़ने लगा है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार सीमेंट-कांक्रीट का बेजा इस्तेमाल होने से वातावरण में गर्मी बढ़ रही है। मौसम विभाग द्वारा मध्य प्रदेश में अप्रैल मई माह की गर्मी का पूर्वानुमान जारी किया गया है। इस बार प्रदेश में अधिकतम तापमान 49 से 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना जताई गयी है। सत्ताधारी दल की मंशा विपक्ष को समाप्त करना- कमलनाथ मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सत्ताधारी दल बीजेपी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा सत्ताधारी दल अनैतिक हथकंडों के जरिए विपक्षी दलों को समाप्त करना चाहता है. कमलनाथ ने एक्स पर लिखा भारतीय राजनीति में विपक्षी दलों की एकता की इस समय जितनी आवश्यकता है उतनी जरूरत पिछले 75 साल में शायद ही पहले कभी रही हो. वर्तमान सत्ताधारी दल के इरादे एकदम स्पष्ट हैं आम चुनाव से पहले वह विपक्ष को अनैतिक हथकंडे अपनाकर समाप्त कर देना चाहता है. मंडला में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बजाया चुनावी नगाडा शुक्रवार को मंडला पहुंचे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का अनोखा अंदाज देखने को मिला है। मंडला में मोहन यादव ने नर्मदा पूजन कर रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। सीएम यादव ने जमीन पर बैठकर नगाड़ा बजाया। साथ ही थाली भी बजाई। सीएम ने नगाड़ा बजाने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर लिखा है मुख्यमंत्री ने लगदा बजाकर कहा -अबकी बार 400 पार. खरजाना गणेश मंदिर की पेटियों में करोड़ों का खजाना मध्य प्रदेश के इंदौर के सुप्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में लगी दान पेटियों से 1.72 करोड़ रुपये की राशि निकली है. अभी मंदिर की दानपेटी से निकले सिक्कों की गिनती का काम चल रहा है. लाखों नागरिकों की श्रद्धा के केंद्र खजराना गणेश मंदिर की दान पेटियों से निकली दान राशि की गणना अभी भी जारी है. दान पेटियों से अब तक एक करोड़ 65 लाख रुपये की राशि निकल चुकी है.