Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
22-Mar-2024

मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बी.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम ने आज देहरादून स्थित भारतीय स्टेट बैंक के प्रधान कार्यालय में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर सीईओ ने “वोट करेगा उत्तराखण्ड” थीम का अनावरण किया व वहां मौजूद समस्त बैंक कर्मियों को मतदाता शपथ दिलाई। उत्तराखंड बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में प्रचार को धार देने के लिए प्लानिंग शुरू कर दी है आपको बतादें उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट पर भाजपा ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट केंद्र को भेज दी है. केंद्र के अप्रूवल के बाद जल्द ही उत्तराखंड लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की जाएगी। भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हमने उत्तराखंड की ओर से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित 1516 केंद्रीय नेताओं की डिमांड की है कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के गिरफ्तारी की निंदा की। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार विपक्षी दलों का उत्पीड़न कर रही है। इसके अलावा करन माहरा ने कांग्रेस के खातों को फ्रीज़ किए जाने को लोकतंत्र की हत्या बताया। आपको बता दें कि कांग्रेस के 4 बैको के खातों को फ्रीज़ किया गया है। उन्होंने कहा कि खाते सीज करने से कांग्रेस डरने वाली नहीं है। कई दिन वेट एंड वॉच की स्थिति से गुजरने के बाद बसपा ने हरिद्वार लोकसभा सीट से जनता कैबिनेट पार्टी की उम्मीदवार भावना पांडे पर दांव लगा दिया। शुक्रवार को इसकी आधिकारिक घोषणा की जाएगी। शुक्रवार को जनता कैबिनेट पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष भावना पांडे ने बहुजन समाज पार्टी की सदस्य ग्रहण की लोकसभा चुनाव से राजनीतिक पार्टियों के नेताओं का दल-बदल का सिलसिला शुरू हो गया है। राजकीय प्राथमिक विद्यालय जॉली ग्रांट में पोलिंग बूथ के सामने शौचालय के गड्ढे खुदने से स्थानीय लोगों व जन प्रतिनिधियों ने नाराजगी जाहिर की। क्योंकि स्कूल के प्रांगण में जिस जगह पर आरडब्लूडी विभाग द्वारा शौचालय निर्माण के लिए गड्डे खोदे जा रहे है वहां पर स्थानीय बच्चे वॉलीबॉल मैच खेलते हैं। साथ ही लोकसभा चुनाव के लिए पोलिंग बूथ भवन भी ठीक उसी के सामने है। जिसका स्थानीय लोगों द्वारा विरोध किया गया। लोगों की मांग है कि स्कूल प्रशासन द्वारा इस शौचालय को स्थानांतरित कर उचित स्थान पर बनाया जाए।