Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
22-Mar-2024

सामाजिक कार्यकर्ता ललित मोहन जोशी ने देहरादून स्थित अपने आवास पर होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया । होली मिलन कार्यक्रम के दौरान कुमाऊनी खड़ी एवं बैठकी होली का आयोजन किया गया दरअसल देश में ब्रिज के बाद सबसे ज्यादा होली उत्तराखंड की प्रसिद्ध मानी जाती है बैट की होली यानी होली बैठकर गई जाती है और खड़ी होली जो की खड़े होकर सामूहिक नृत्य के साथ गाई जाती है लोकसभा चुनाव के लिए उत्तराखंड में 19 अप्रैल को वोटिंग होगी वहीं वोटिंग से पहले बीजेपी अपने अंतिम दौर के प्रचार प्रसार में लगी हुई है। वहीं प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा जिन्हें बीजेपी ने 2 लोकसभा सीटों की जिम्मेदारी दी है उन्होंने बताया की हमारे कार्यकर्ता चुनाव को लेकर पूरी तैयारी कर रहे हैं। रुड़की के आवास विकास कॉलोनी में उत्तराखंड के पूर्व सीएम एवं हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पूजा अर्चना के बाद गृह प्रवेश किया है। गृह प्रवेश के मौके पर देखा जाए तो उन्होंने लोकसभा चुनावी बिगुल भी रुड़की से बजा दिया है। गृह प्रवेश के अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इस बार हरिद्वार लोकसभा में जनता का अपार समर्थन व प्यार मिल रहा है। 5 लाख वोट से ऊपर जीत कर वे ऐतिहासिक जीत हासिल करेंगे। कांग्रेस में हरिद्वार व नैनीताल सीट पर प्रत्याशियों का पेच फंसा हुआ है। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रदेश की हरिद्वार व नैनीताल सीट पर प्रत्याशी घोषित होने की संभावना जताई जा रही थी। इससे पहले प्रदेश प्रभारी शैलजा कुमारी ने भी प्रदेश के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक की। लेकिन अभी प्रत्याशियों पर फैसला अटका हुआ है। वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा की एक से दो दिनों में दोनों लोकसभा सीट पर प्रत्याशियों का चयन हो जाएगा पौड़ी (गढवाल) लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनिल बलूनी के थराली पहुँचने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया अनिल बलूनी आज सुबह 11 बजे लगभग थराली पहुंचे बेतालेश्वर महादेव मंदिर के हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद बलूनी ने मुख्य बाजारभैरव मार्केट स्टेट बैंक तक स्थानीय लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील की तथा इस अवसर पर कार्यकर्ताओं द्वारा विशाल रैली का आयोजन भी किया गया। 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की तैयारी लगातार जारी है इसके साथ ही मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए बीजेपी लगातार अभियान चला रही है साथ ही अब बुजुर्ग मतदाताओं के आशीर्वाद के साथ भाजपा अपने प्रचार प्रसार का शंखनाद करने जा रहा है भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश का चौमुखी विकास हो रहा है खबर देहरादून से है जहाँ टिहरी लोकसभा सीट के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले दिन उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार समेत पांच लोगों ने छह नामांकन पत्र लिए हैं लेकिन जमा किसी ने नहीं करवाया है। आपको बता दे कि नामाकंन प्रक्रिया कलक्ट्रेट में सुबह 11 बजे से शुरू हुई। सुरक्षा के लिए नामांकन कक्ष के बाहर बैरीकेडिंग लगाकर पुलिस बल तैनात किया गया है।