Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
07-Feb-2024

भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म ‘भक्षक’ की स्क्रीनिंग में कई सेलेब्स पहुंचे। फिल्म की स्क्रीनिंग बीती रात मुंबई में हुई। स्क्रीनिंग के मौके पर भूमि पेडनेकर ब्लैक कलर की टिश्यू फैब्रिक की साड़ी में नजर आईं। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। भूमि साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज और ओपन हेयर में नजर आईं। ईशा देओल पति भरत तख्तानी से अलग हुईं तलाक की अफवाहों के बीच ईशा देओल और भरत तख्तानी ने कंफर्म कर दिया है कि दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए हैं। दिल्ली टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने एक जॉइन्ट स्टेटमेंट जारी किया है स्टेटमेंट में लिखा- हम दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया है। सीरीज पोचर की एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर बनीं आलिया भट्ट बॉलीवुड की सबसे कामयाब एक्ट्रेस में से एक आलिया भट्ट इन दिनों एक्ट्रेस के साथ-साथ प्रोड्यूसर भी बन चुकी हैं। 2022 की ओटीटी फिल्म डार्लिंग्स से बतौर प्रोड्यूसर करियर शुरू करने के बाद अब आलिया भट्ट अपकमिंग सीरीज पोचर की एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर बन चुकी हैं। इस सीरीज को इसी महीने ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज किया जाएगा। ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ का टीजर रिलीज ‘द केरला स्टोरी’ फेम एक्ट्रेस अदा शर्मा की अगली फिल्म ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ का टीजर रिलीज हो चुका है। फिल्म में अदा IPS ऑफिसर नीरजा माधवन के रोल में नजर आ रही हैं जो नक्सलियों के खिलाफ युद्ध छेड़ चुकी हैं फिल्म के इस 1 मिनट 14 सेकेंड के टीजर में IPS नीरजा नक्सलियों पर बात करती नजर आईं।